17 साल पुराने हत्या के मामले में सुनवाई हो सकेगी
आनंद विहार में 17 साल पुराने हत्या मामले में आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। कड़कड़डूमा अदालत ने जिला पुलिस को आरोपपत्र देने का आदेश दिया है। 2008 में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी, जिसमें एक...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। आनंद विहार इलाके में 17 साल पुराने हत्या के मामले में आरोपी के खिलाफ सुनवाई आगे बढ़ेगी। कड़कड़डूमा अदालत के आदेश के बाद जिला पुलिस उपायुक्त ने मामले में आरोपी को आरोपपत्र दिलाया है। दरअसल, पुलिस को आरोपी को पकड़ने के लिए 16 साल से अधिक समय लग गया था। पुलिस ने उसको पकड़ तो लिया, लेकिन वह उसे आरोपपत्र नहीं दे सकी। इसके कारण ट्रायल रुका हुआ था। इस मामले में कड़कड़डूमा अदालत ने मामले में जिला पुलिस उपायुक्त को आरोपपत्र दिलाने का आदेश दिया था। बता दें कि साल 2008 में आनंद विहार इलाके में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी।
एक दंपति और उनके बेटे पर आरोप था कि उन्होंने व्यक्ति के सिर पर सिलबट्टे से वार कर उसकी हत्या की है। महिला मौके पर ही पकड़ी गई और कुछ साल बाद वह बरी हो गई। कुछ वर्षों बाद पति भी बरी हो गया। पिछले साल जुलाई में पुलिस ने आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पुलिस उसे मामले में दायर आरोपपत्र नहीं दे सकी थी, जिसकी वजह से ट्रायल रुका हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।