17-Year-Old Murder Case in Anand Vihar Moves Forward After Arrest of Accused 17 साल पुराने हत्या के मामले में सुनवाई हो सकेगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi News17-Year-Old Murder Case in Anand Vihar Moves Forward After Arrest of Accused

17 साल पुराने हत्या के मामले में सुनवाई हो सकेगी

आनंद विहार में 17 साल पुराने हत्या मामले में आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। कड़कड़डूमा अदालत ने जिला पुलिस को आरोपपत्र देने का आदेश दिया है। 2008 में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी, जिसमें एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
17 साल पुराने हत्या के मामले में सुनवाई हो सकेगी

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। आनंद विहार इलाके में 17 साल पुराने हत्या के मामले में आरोपी के खिलाफ सुनवाई आगे बढ़ेगी। कड़कड़डूमा अदालत के आदेश के बाद जिला पुलिस उपायुक्त ने मामले में आरोपी को आरोपपत्र दिलाया है। दरअसल, पुलिस को आरोपी को पकड़ने के लिए 16 साल से अधिक समय लग गया था। पुलिस ने उसको पकड़ तो लिया, लेकिन वह उसे आरोपपत्र नहीं दे सकी। इसके कारण ट्रायल रुका हुआ था। इस मामले में कड़कड़डूमा अदालत ने मामले में जिला पुलिस उपायुक्त को आरोपपत्र दिलाने का आदेश दिया था। बता दें कि साल 2008 में आनंद विहार इलाके में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी।

एक दंपति और उनके बेटे पर आरोप था कि उन्होंने व्यक्ति के सिर पर सिलबट्टे से वार कर उसकी हत्या की है। महिला मौके पर ही पकड़ी गई और कुछ साल बाद वह बरी हो गई। कुछ वर्षों बाद पति भी बरी हो गया। पिछले साल जुलाई में पुलिस ने आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पुलिस उसे मामले में दायर आरोपपत्र नहीं दे सकी थी, जिसकी वजह से ट्रायल रुका हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।