कुंदरकी में तेज़ रफ़्तार कार ने दो बाइकों को रौंदा, एक की मौत,दंपति घायल
Moradabad News - मुरादाबाद-चंदौसी हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और एक पति-पत्नी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

मुरादाबाद -चन्दौसी हाइवे पर सीकरी मिलक के पास तेज़ रफ़्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई,वही दूसरी बाइक पर सवार पति- पत्नी घायल हो गए। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी, सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार को मुरादाबाद -चंदौसी अलीगढ़ हाईवे पर सीकरी मिलक के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी।
हादसे में पति पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक बाइक सवार मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मैनाठेर थाना क्षेत्र के बागी गोवर्धनपुर निवासी नाज़िम बाइक से कुंदरकी थाना क्षेत्र के सीकरी मिलक अपनी किसी रिश्तेदारी में जा रहा था, वहीं कुंदरकी थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी पति पत्नी मुरादाबाद जा रहे थे । इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी और फरार हो गये। हादसे में बाइक सवार मजदूर नाजिम गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पति-पत्नी कमरे आलम और आजमीन भी हादसे में घायल हो गई। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कुंदरकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान नाजिम की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिवार वालों को दी। सूचना पाकर मजदूर मृतक नाजिम के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग आनन फानन में अस्पताल पहुंच गए। सभी का रो- रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।