समीर हत्याकांड में उनके दूसरे कार चालक की कोर्ट में गवाही
मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके चालक रोहित कुमार की हत्या के मामले में एक मुख्य गवाह की गवाही हुई। गवाह राजेश मिश्रा ने कोर्ट में बताया कि घटना के समय वह अपने गांव में था। 16 मई को मामले...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। पूर्व मेयर समीर कुमार व उनके कार चालक रोहित कुमार हत्याकांड में बुधवार को उनके दूसरे कार चालक गायघाट थाना क्षेत्र के कांटा गांव निवासी राजेश मिश्रा की गवाही हुई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह के कोर्ट में उसने बताया कि वह घटना के समय अपने गांव में था। घटना की सूचना मिलने पर एसकेएमसीएच पहुंचा। वहां उसने दोनों का शव देखा। कोर्ट में उसकी गवाही पूरी हो गई है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 मई की तिथि तय की है। विदित हो कि 23 सितंबर 2018 की शाम नगर थाना क्षेत्र के नवाब रोड चंदवारा में कार से घर जा रहे पूर्व मेयर समीर कुमार व चालक रोहित कुमार को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून दिया।
इस मामले में नगर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष मो. शुजाउद्दीन ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बाद में पुलिस की जांच में प्रद्युम्न शर्मा उर्फ मंटू शर्मा, शंभू सिंह, गोविंद कुमार, सुजीत कुमार, सुशील छापड़िया व श्यामनंदन मिश्र सहित अन्य को अप्राथमिकी आरोपित बनाया था। इन सभी के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। अब तक आधा दर्जन गवाहों को कोर्ट में पेश किया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।