आर्मी के स्ट्राइक से मिला सुकून, हमें अपनी सेना पर गर्व
Moradabad News - मुरादाबाद के निर्यातकों ने भारतीय सेना द्वारा पहलगाम में आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस स्ट्राइक ने दिल को सुकून दिया और हमें सेना पर गर्व है। निर्यातकों ने यह...

मुरादाबाद। मंगलवार आधी रात को भारतीय सेना की तरफ से पहलगाम हमले के कसूरवारों को ठिकाना बनाकर की गई कार्रवाई में कई आतंकियों के मारे जाने पर शहर के निर्यातकों ने खुशी का इजहार किया है। निर्यातकों ने एकस्वर में कहा कि आर्मी के स्ट्राइक से दिल को बहुत सुकून मिला है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। भारतीय सेना ने पूरी रणनीति और तकनीकी युद्ध कौशल के साथ स्ट्राइक करके पहलगाम के आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। आतंकियों ने जो दुस्साहस और कायरतापूर्ण नृशंस हत्याकांड अंजाम दिया था उससे सभी का मन बेहद आहत और व्यथित था। इस स्ट्राइक ने सुकून का एहसास कराया।
हमें अपनी सेना पर गर्व है। विशाल अग्रवाल, नेशनल चेयरमैन, यंग एंटरप्रेन्योर सोसाइटी देश की सुरक्षा को चुनौती देने वालों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत हमेशा तैयार है और रहेगा-आधी रात में स्ट्राइक करके कई आतंकियों को मौत की नींद सुलाकर भारतीय सेना ने यह संदेश पूरी दुनिया में फैला दिया है। यह बहुत अच्छी और सराहनीय कार्रवाई है। भारतीय सेना जिसके लिए धन्यवाद की पात्र है। हम सभी की अपेक्षा है कि हमारी सुरक्षा पर सबसे बड़ा खतरा बने आतंकियों को अब पूरी तरह से नेस्तनाबूद करके ही दम लिया जाए। अजय गुप्ता जिम्मी, प्रांतीय उपाध्यक्ष, लघु उद्योग भारती अगर कोई हम पर हमला करेगा तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि आइंदा वह ऐसी हिमाकत और दुस्साहस करने के बारे में सोच ही नहीं सके। भारतीय फौज ने आतंकियों के खिलाफ जोरदार स्ट्राइक करके यही संदेश दिया है। दुश्मन को अच्छी तरह सोच लेना चाहिए कि भाईचारे की भावना से सराबोर हम भारतीय दुश्मनों को पूरी ताकत के साथ खदेड़ने का माद्दा रखते हैं। शफात अहमद खान, अध्यक्ष, एक्सपोर्टर्स कोआर्डिनेशन सोसाइटी आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा जबरदस्त रणनीति और बेजोड़ तकनीकी कौशल के साथ किया गया जवाबी हमला इस बात का प्रमाण है कि जो हमें छेड़ेगा हम उसे छोड़ेंगे नहीं। जिन बेटियों को आतंकियों ने विधवा बनाया ऑपरेशन सिंदूर उसका करारा जवाब है। हम सभी गौरव का अनुभव कर रहे हैं। अवधेश अग्रवाल, महासचिव, मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।