Robbery at Bank of Maharashtra 5 Crore Gold and 15 Lakh Cash Stolen in Samastipur समस्तीपुर में लूट के बाद मुजफ्फरपुर सीमा पर सघन जांच, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRobbery at Bank of Maharashtra 5 Crore Gold and 15 Lakh Cash Stolen in Samastipur

समस्तीपुर में लूट के बाद मुजफ्फरपुर सीमा पर सघन जांच

समस्तीपुर जिले के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 5 करोड़ का सोना और 15 लाख रुपये नकद लूट लिया गया। अपराधियों ने बैंक में घुसकर कर्मचारियों और ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और लूट के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 May 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
समस्तीपुर में लूट के बाद मुजफ्फरपुर सीमा पर सघन जांच

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। समस्तीपुर जिले के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पांच करोड़ का सोना व 15 लाख कैश की लूट के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस अलर्ट पर रही। समस्तीपुर की ओर से आने वाले रास्तों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जिले की सीमा को सील कर वाहनों की जांच की गई। सीसीटीवी में दिखे अपराधियों को चिह्नित करने के लिए मुजफ्फरपुर समेत आसपास के जिलों की पुलिस अलर्ट कराया गया। पुलिस अधिकारियो की व्हाट्सएप पर अपराधियों की तस्वीर भी भेजी गई है। बताया गया कि समस्तीपुर में 8-9 की संख्या में अपराधियों ने बैंक में घुसकर वहां मौजूद कर्मी और ग्राहकों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया।

15 लाख रुपये कैश व करीब पांच करोड़ का सोना लूट लिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी कर्मी को कमरे और बाथरूम में बंदकर अपराधी फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।