श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट टीम को किया रवाना
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जिला की टीम बुधवार को औरंगाबाद रवाना हुई। यह प्रतियोगिता शाहाबाद जोन के पांच जिलों के बीच होगी। पहले मैच में रोहतास का...

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जिला की टीम बुधवार को औरंगाबाद रवाना हुई। संघ के कार्यकारी सचिव सरोज कुमार ने प्रेस ब्यान जारी कर बताया कि शाहाबाद जोन में आने वाले पांच जिलों के बीच क्रिकेट मैच खेली जाएगी। बताया कि औरंगाबाद,रोहतास,कैमूर, बक्सर व भोजपुर के बीच प्रतियोगिता होगी। रोहतास का पहला मुकाबला कैमूर से 8 मई को होगी। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जिला क्रिकेट संघ की तरफ से पहले मैच के लिए 15 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है। जिसमें अभिनंदन कुमार, ऋतुराज कुमार,अनुराग गिरी, पुनीत कुमार,कुंदन कुमार,आनंद कुमार, युवराज सिंह,अंगद कुमार,कृष चौबे, धीरज कुमार,अजीत कुमार, अमरजीत कुमार,अंश कुमार, दीपू कुमार, संदर्भ राज को शामिल किया गया है।
मैनेजर परवेज आलम का चयन करते हुए टीम को रवाना किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।