Peaceful Elections at Rohtas Bar Association Witness High Voter Turnout रोहतास बार एसोसिएशन चुनाव में पड़े 91 फीसदी से अधिक वोट, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPeaceful Elections at Rohtas Bar Association Witness High Voter Turnout

रोहतास बार एसोसिएशन चुनाव में पड़े 91 फीसदी से अधिक वोट

सासाराम, निज संवाददाता।त हुए हैं। वहीं मतदान को लेकर सुबह से ही संघ भवन में सरगर्मी देखी गई। उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों ने अंतिम

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 7 May 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
रोहतास बार एसोसिएशन चुनाव में पड़े 91 फीसदी से अधिक वोट

सासाराम, निज संवाददाता। रोहतास बार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चुनाव में 91 फीसदी से अधिक वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। बताया जाता है कि संघ के लाइब्रेरी कक्ष में सुबह आठ से शाम तीन बजे तक वोट डाले गए। इस दौरान 307 में से 282 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं खबर लिखे जाने तक मतों की गिनती जारी थी। बताया जाता है कि रोहतास बार एसोसिएशन में अध्यक्ष के एक पद पर दो, महासचिव के एक पद पर तीन, महासचिव के तीन पदों पर पांच व ऑडिटर के दो पदों पर तीन प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।

वहीं अन्य पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं मतदान को लेकर सुबह से ही संघ भवन में सरगर्मी देखी गई। उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों ने अंतिम समय तक ताकत झोंक दी थी। सभी पदों पर कांटे की टक्कर बतायी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।