BRABU Students Face Curriculum Issues in 4th Semester with Lack of Syllabus for Additional Subjects बीआरएबीयू : पढ़ाई शुरू, सिलेबस का पता नहीं, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRABU Students Face Curriculum Issues in 4th Semester with Lack of Syllabus for Additional Subjects

बीआरएबीयू : पढ़ाई शुरू, सिलेबस का पता नहीं

मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू में स्नातक चौथे सेमेस्टर के छात्रों को 100 नंबर के चार विषयों में से केवल एनसीसी का सिलेबस उपलब्ध है। एनएसएस, एनजीओ और सोशल वर्क के सिलेबस की कमी के कारण छात्रों को पढ़ाई में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 May 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
बीआरएबीयू : पढ़ाई शुरू, सिलेबस का पता नहीं

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक चौथे सेमेस्टर सत्र 2023-27 के छात्र 100 नंबर का अतिरिक्त विषय बिना सिलेबस का ही पढ़ेंगे। स्नातक चौथे सेमेस्टर में छात्रों को एनसीसी, एनएसएस, एनजीओ और सोशल वर्क को पढ़ना है। इनमें सिर्फ एनसीसी का ही सिलेबस तैयार है। यह सिलेबस राजभवन से बनकर विवि के पास भेजा गया है। एनसीसी के अलावे बाकी तीन विषयों के सिलेबस विवि के पास नहीं हैं। स्नातक चौथे सेमेस्टर की कक्षा दो मई से शुरू है, लेकिन सिलेबस तैयार नहीं होने से छात्र इन तीनों विषयों को नहीं पढ़ पा रहे हैं। जल्द शुरू होगी सिलेबस बनाने की प्रक्रिया बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि इन तीनों विषयों के सिलेबस बनाने की प्रक्रिया जल्द विवि में शुरू होगी।

इसके लिए कुलपति से निर्देश लिया जायेगा। कुलपति के निर्देश के बाद एक कमेटी बनाई जायेगी। यह कमेटी इन तीनों विषयों का सिलेबस तैयार करेगी। सिलेबस तैयार करने के लिए एकेडमिक काउंसिल के सदस्य भी मिले हैं। सिलेबस तैयार होने के बाद इसे एकेडमिक काउंसिल में रखा जायेगा और वहां से पास कराया जायेगा। छात्रों के पास किताबें भी नहीं तीन विषयों के सिलेबस नहीं बनने से छात्रों के पास इन विषयों की किताबें भी नहीं हैं। शिक्षकों ने बताया कि सिलेबस तैयार होगा तभी कोई किताब भी इन विषयों के लिए बताई जायेगी। बिना सिलेबस तैयार हुए इन विषयों के नोट्स भी तैयार नहीं किये जा सकते हैं। छात्र कक्षा में सिलेबस के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन हमारे पास अभी कोई जवाब नहीं है। लॉ का सिलेबस तैयार पर लागू नहीं बीआरएबीयू में तीन और पांच वर्षीय लॉ के लिए नया सिलेबस बीते जनवरी में ही तैयार हो गया, लेकिन अबतक यह लागू नहीं हो सका है। इस सिलेबस को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नहीं रखा गया। नये सिलेबस में भारतीय न्याय संहिता के अनुसार अध्याय तैयार किये गये हैं। सिलेबस तैयार करने के लिए विवि ने एक कमेटी तैयार की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।