Ration Scam in Amethi 5 Accused Including Fair Price Shop Operators अमेठी-राशन गबन के आरोप में कोटेदार सहित पांच पर केस, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsRation Scam in Amethi 5 Accused Including Fair Price Shop Operators

अमेठी-राशन गबन के आरोप में कोटेदार सहित पांच पर केस

Gauriganj News - अमेठी में आठ साल पहले हुए राशन घोटाले में खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ की जांच में आरोप सही पाए जाने पर पांच लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। इसमें कोटेदार गीता सिंह और राजापुर कौहार के कोटेदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 7 May 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-राशन गबन के आरोप में कोटेदार सहित पांच पर केस

अमेठी। आठ साल पहले हुए राशन घोटाले के मामले में खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ की जांच में आरोप सही पाए जाने पर पूर्ति निरीक्षक ने शाहगढ़ ब्लाक के कटियावां की कोटेदार तथा राजापुर कौहार के तत्कालीन कोटेदार सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। केस दर्जकर मुंशीगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। मुंशीगंज पुलिस को तहरीर देकर पूर्ति निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि खाद्य प्रकोष्ठ की जांच में ग्राम पंचायत किटियावां की कोटेदार गीता सिंह पर वर्ष 2017 में 200.78 कुंतल गेहूं, 133.92 कुंतल व 10671 लीटर मिट्टी के तेल का गबन करने का आरोप सिद्ध हुआ है।

इस कार्य में कोटेदार के देवर बांके बिहारी सिंह पर फर्जी वितरण रजिस्टर तैयार करने का आरोप है। किटियावां का कोटा निलंबित होने के बाद यहां के कार्डधारकों को राश्न देने की जिम्मेदारी संभालने वाले राजापुर कौहार के कोटेदार अमृतलाल पर मई से सितंबर 2020 के बीच कोरोना काल में शासन से भेजे गए मुफ्त राशन को गबन करने का आरोप है। आरोप है उन्होंने गेहूं, चावल और मिट्टी तेल का वितरण कार्डधारकों को नहीं किया। आरोप है कि इस कार्य में ग्राम प्रधान हेमलता सिंह, नीतू यादव और बांके बिहारी सिंह ने फर्जी वितरण प्रमाणपत्र तैयार करने में सहयोग दिया। एसएचओ मुंशीगंज शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तहरीर के पर पांच आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।