Jharkhand CGLE Exam Paper Leak Charge Sheet Filed Against Two Arrested Accused जेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand CGLE Exam Paper Leak Charge Sheet Filed Against Two Arrested Accused

जेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में दो आरोपियों, गौरव कुमार और अभिलाश कुमार, के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 7 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
जेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

रांची, संवाददाता। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के अधीन संचालित संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा के पेपर लीक मामले में जेल में बंद आरोपी गौरव कुमार और अभिलाश कुमार के खिलाफ जांच पूरी करते हुए अनुसंधान पदाधिकारी ने सीआईडी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पेपर लीक मामले में सीआईडी ने अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसमें से सिर्फ दो पर ही चार्जशीट दाखिल की गई है। आगे की जांच जारी है। जल्द ही अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी। दोनों आरोपी इंडियन रिजर्व बटालियन-8 गोड्डा के जवान हैं। चतरा के हंटरगंज थाना के खुटीकेवाल खूर्द गांव निवासी गौरव कुमार गिरफ्तारी के समय लातेहार के चंदवा स्थित बोद्दा पिकेट में प्रतिनियुक्त था एवं गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के पिहरा गांव निवासी अभिलाश कुमार लातेहार के हेरेंज थाना क्षेत्र के हुंबू पिकेट में प्रतिनियुक्त था।

मामले में दोनों के साथ कुंदन कुमार, राम निवास राय, कविराज, रोबिन कुमार, अखिलेश कुमार, निवास कुमार राय समेत 12 आरोपी जेल में हैं। इसमें से सात आरोपी जवान हैं। बता दें कि 21 सितंबर 2024 व 22 सितंबर 2024 को राज्य के सभी जिलों में जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा से पहले प्रतिभागियों को पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर एक गिरोह के सदस्यों ने रुपये जमा करवाए थे, जिससे लोगों के बीच पेपर लीक होने की अफवाह और संदेह फैल गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।