विवाहिता ने देवर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के लालपुर पीपलसाना की एक महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसने कहा कि पति ने शिकायत करने पर उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला का आरोप है कि देवर ने उसे वीडियो...

कोतवाली क्षेत्र के गांव लालपुर पीपलसाना की एक महिला ने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए ससुराल के आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि शिकायत करने पर उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर देवर ने कई बार उसके साथ जबरदस्ती की। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी 9 नवंबर 2020 को इरशाद हुसैन निवासी थाना रेहड़ क्षेत्र, बिजनौर से हुई थी। विवाह के बाद से ही उसके पति इरशाद, ससुराल के अन्य सदस्यों ससुर, जेठ, जेठानी, देवर, ननद और ननदोई ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
महिला का आरोप है कि उसका देवर मुस्तफा और ननदोई सलीम उस पर गलत नजर रखते थे और आए दिन अश्लील हरकतें करते थे। दो अप्रैल को जब वह घर में अकेली थी, तब देवर ने कमरे में घुसकर डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया और उस दौरान वीडियो भी बना ली। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ जबरदस्ती की। जब पीड़िता ने यह बात मायके वालों को बताई और उन्होंने ससुराल पक्ष से शिकायत की, तो वहां उसकी और पिटाई की गई। अंततः 12 अप्रैल को पति इरशाद ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया, इसके बाद परिजन उसे घायल अवस्था में मायके ले आए। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जेठ फुरकान, जो सऊदी अरब में कार्यरत है, लगातार ससुरालवालों को उकसाता है और कहता है कि उसके पास पैसे की कमी नहीं, वह सबको बचा लेगा। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति इरशाद हुसैन, ससुर, जेठ महबूब, जेठानी राशिदा, जेठ फुरकान, देवर मुस्तफा, ननद रिहाना और ननदोई सलीम अहमद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।