Forest Land Encroachment Removed in Kalpi Under DFO Pradeep Kumar s Direction तहसीलदार और रेंजर ने वन भूमि में पैमाइश कराकर कराया खाली, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsForest Land Encroachment Removed in Kalpi Under DFO Pradeep Kumar s Direction

तहसीलदार और रेंजर ने वन भूमि में पैमाइश कराकर कराया खाली

Orai News - कालपी में डीएफओ प्रदीप कुमार के निर्देशन में वन भूमि में फैले अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया गया। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी की अगुवाई में राजस्व और वन कर्मियों ने मिलकर ग्राम जोल्हूपुर स्थित वन...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 8 May 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
तहसीलदार और रेंजर ने वन भूमि में पैमाइश कराकर कराया खाली

कालपी। संवाददाता डीएफओ प्रदीप कुमार के निर्देशन के अनुरूप वन भूमि में फैले अतिक्रमण को खाली कराने की कार्यवाही तहसीलदार एवं वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारियों व वन कर्मियों के द्वारा की गई। उक्त सम्बन्ध में कालपी वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को ग्राम जोल्हूपुर स्थित वन विभाग की भूमि को खाली कराने के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया है। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, विभागीय सर्वेयर महेंद्र कुमार, लेखपाल राघवेंद्र निरंजन, वन दरोगा नागेंद्र कुमार, फारेस्ट गार्ड प्रीति सरोज, नरेन्द्र कुमार, हरिओम यादव आदि कर्मचारियों की मौजूदगी में वन विभाग की भूमि खाली कराई गई। उन्होंने बताया कि वन विभाग की भूमि में जहाँ-जहाँ भी अतिक्रमण होंगे उन जगहों को चिन्हित करके खाली कराया जाएगा।

बताते है कि इसी क्रम में कई ग्रामों में भी वन विभाग की भूमि में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई हैं। समझा जाता हैं कि निकट भविष्य में खाली कराई गई भूमि में वन विभाग वृक्षारोपण अभियान चलाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।