Mentally Ill Youth Destroys Durga Idol at Shiv Temple in Rura मानसिक विक्षिप्त युवक ने मंदिर में तोड़ी दुर्गा प्रतिमा,पुलिस ने नई लगवाई, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsMentally Ill Youth Destroys Durga Idol at Shiv Temple in Rura

मानसिक विक्षिप्त युवक ने मंदिर में तोड़ी दुर्गा प्रतिमा,पुलिस ने नई लगवाई

Kanpur News - रूरा के शास्त्री नगर में एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने शिव मंदिर में दुर्गा प्रतिमा को तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने नई मूर्ति लगवाई। यह घटना बुधवार को शाम करीब 5 बजे हुई, जब मोहल्ले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 8 May 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
मानसिक विक्षिप्त युवक ने मंदिर में तोड़ी दुर्गा प्रतिमा,पुलिस ने नई लगवाई

रूरा,संवाददाता। कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर में कस्बे के रहने वाले एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने मंदिर में लगी दुर्गा प्रतिमा को तोड़ दिया। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नई मूर्ति लगवाई है। कस्बे के शास्त्रीनगर में दो माह पूर्व मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी। इसी मंदिर में बुधवार को शाम करीब 5 बजे मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को मंदिर में दुर्गा प्रतिमा तोड़े जाने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मोहल्ले का रहने वाला मानसिक विक्षिप्त दीपू यादव ने प्रतिमा को तोड़ा है।

इसके बाद इंस्पेक्टर रूरा जनार्दन सिंह ने नई प्रतिमा की स्थापना करवा दी। इस दौरान बजरंग दल के लकी द्विवेदी,विशाल यादव, शुभ त्रिवेदी,अखिल आदि लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।