अतिक्रमणमुक्त शहर बनाने को बनेंगे वेंडिंग जोन
Kushinagar News - कुशीनगर और पडरौना शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव है। डूडा ने कुशीनगर नगर पालिका से जगह चिह्नित करने को कहा है, ताकि पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित किया...

कुशीनगर। जिले के दो शहरों का जाम से निजात दिलाने को लेकर नगर पालिका क्षेत्र कुशीनगर व पडरौना में वेंडिग जोन बनाये जाने का प्रस्ताव है। इसके लिए डूडा ने कुशीनगर नपा से जगह का प्रस्ताव मांगा है। सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थली कुशीनगर में वेंडिंग जोन तैयार किया जोगा। इसके बाद पडरौना शहर में भी इसे लागू किया जाएगा। वेंडिंग जोन बन जाने के बाद सभी तरह के ठेले, खोमचे व रेहड़ियां इस क्षेत्र में ही लगायी जायेगी। सुबह होते ही शहर के पटरियों और नालियों पर व्यावसायी अपनी दुकान सजा लेते हैं। इस अतिक्रमण के चलते रात में चौड़ी दिखने वाली सड़कें दिन में सकरी हो जाती हैं, जिससे जाम की समस्या के साथ-साथ दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।
शहरों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये डूडा ने नगर पालिका प्रशासन से मिलकर शहर के पटरी व्यवसायियों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने के लिए पहल शुरू की है। इसके लिये डूडा ने सबसे पहले कुशीनगर नगर पालिका का चयन किया है। नगर पालिका के जिम्मेदारों से वेंडिग जोन बनाने के लिये जगह चिह्नित कर प्रस्ताव मांगा है। नपा कुशीनगर के जिम्मेदार पटरी व्यवसायियों को चिह्नित कर सूची तैयार कर रहे हैं। सूची के हिसाब से जरूरत के अनुसार मेन सड़क पर किसी किनारे जगह चिह्नित कर दो से तीन वेंडिंग जोन बनाये जायेंगे। वेंडिंग जोन बनाने के साथ ही उसके रख-रखाव और साफ-सफाई भी व्यवस्था करायी जायेगी। वहां नगर पालिका ठेले, खोमचे व रेहड़ी वालों को दुकान लगाने के लिए स्थान देगा। इसमें सब्जी, फल व अन्य सभी ठेले, खोमचे और रेहड़ी वालों को अलग-अलग स्थान दिया जायेगा। ठेले खोमचे वाले इसके बाद तय स्थान पर ही अपनी दुकान लगायेंगे। इससे सड़कों की पटरियां अतिक्रमण से मुक्त रहेंगी। ------------------------ एनएच की हर सड़क, पटरी और नालियों पर पटरी व्यवसायी दुकानें सजाकर अतिक्रमण कर लेते हैं। अतिक्रमण के चलते सड़कों पर जाम की समस्या बनी रहती है। इससे निजात दिलाने और ठेले, खोमचे व रेहड़ी वालों को व्यापार के लिये शहर में एक स्थान दिया जायेगा। यह वेंडिंग जोन होगा, जहां वह अपनी दुकानें लगाएंगे। -राजदीप यादव, मिशन प्रबंधक- डूडा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।