Street Lights Installation Planned in Haldwani Municipal Areas छूटे स्थानों पर निगम लगाएगा स्ट्रीट लाइट, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsStreet Lights Installation Planned in Haldwani Municipal Areas

छूटे स्थानों पर निगम लगाएगा स्ट्रीट लाइट

हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना बनाई जा रही है। बुधवार को हुई बैठक में मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने बताया कि कई वार्डों में लाइट लगाने के लिए लाइन और पोल की कमी है। लोग अंधेरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 7 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
छूटे स्थानों पर निगम लगाएगा स्ट्रीट लाइट

हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में छूट गए स्थानों पर जल्द स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इसके लिए बुधवार को नगर निगम और ऊर्जा निगम की बैठक हुई। मेयर गजराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि निगम के कई वार्डों में लाइन और पोल न होने से लाइट लगाना संभव नहीं हो रहा। वहीं यहां रहने वाले लोग लगातार स्ट्रीट लाइट की मांग उठा रहे हैं। ये वार्ड ग्रामीण क्षेत्र में होने से रात होते ही यहां अंधेरा छा रहा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऊर्जा निगम और नगर निगम के साथ ऐसे क्षेत्रों का निरीक्षण कर लाइन और पोल लगाने को इस्टिमेट तैयार करेगा।

इसके बाद नई लाइट लगाने की कार्रवाई शुरू होगी। बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, ऊर्जा निगम के ईई प्रदीप कुमार, बेगराज सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।