पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कराया
कलियर। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में महिला की तहरीर के आधार पर पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में महिला की तहरीर के आधार पर पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि एक महिला ने तहरीर दी थी कि उसकी शादी 2024 में बिझौली निवासी आरिफ के साथ हुई थी। ससुरालजन शादी के बाद से दहेज की खातिर प्रताडित कर रहे थे। उसको घर से बाहर निकला दिया। आरोप है कि 15 मार्च 2025 को उसके पति ने मारपीट करते हुए उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर बुधवार को पति आरिफ,जेठ मुबारिक,ननद खुर्सीदा निवासी बिझोली कोतवाली मंगलौर के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न कर तीन तलाक देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।