सहरसा: ताइक्वांडो कोरियन कराटे स्टेट चैंपियनशिप एवं बेल्ट ग्रेडिंग सम्पन्न
सहरसा में मुंगेर जिले के इनडोर स्टेडियम में 30, 31 और 1 जून को होने वाले 36 वें ताइक्वांडो स्टेट एवं 9 वी स्टेट पुमसे चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया। चयन में कई खिलाड़ी शामिल हुए, जिन्हें ग्रेडिंग...

सहरसा। मुंगेर जिले के इनडोर स्टेडियम में 30 , 31 और 1 जून को 36 वां ताइक्वांडो स्टेट एवं 9 वी स्टेट पुमसे चैंपियनशिप को लेकर स्थानीय मनोहर स्कूल परिसर में सलेक्शन ताइक्वांडो संघ सहरसा के द्वारा चयन किया गया। पूर्व स्टेट ताइक्वांडो चैंपियन प्रभुशरण राजपूत ब्लैक बेल्ट, मयंक कुमार सहित, हर्ष, मोहनीश सिंह,अतुल्य मणि,चिराग, शंकर प्रिंस,अगम व लड़कियों में श्रुति प्रज्ञा,मनीषा कुमारी, अन्नू कुमारी, प्रतिभा कुमारी, का सलेक्शन हुआ। साथ साथ सभी ग्रेडिंग में भाग लिए छात्र एवं छात्राएं को ताइक्वांडो संघ के सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक कल्पतरु टिंकू सिंह तृतीय डन ब्लैक बेल्ट, नेशनल रेफरी के द्वारा ग्रेडिंग सार्टिफिकेट प्रदान किया गया।
मीडिया प्रभारी चंदन भारती,उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, संघ मेंबर रोहित राज, महेश कुमार ने प्लेयर्स को आगामी स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप मुंगेर में मेडल जीतने की शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।