स्टार्टअप व नवाचार से ही आत्मनर्भिर भारत का सपना होगा साकार
मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा श्री नारायण सिंह कॉलेज में आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप, उद्यमिता और बिहार स्टार्टअप नीति 2022 की जानकारी देना था।...

मोतिहारी,नप्रि। ई-सेल, मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा श्री नारायण सिंह कॉलेज, मोतिहारी में आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप, उद्यमिता और बिहार स्टार्टअप नीति 2022 की जानकारी देना था। कार्यक्रम की शुरुआत ई-सेल फैकल्टी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह चंदेल द्वारा स्टार्टअप और उद्यमिता की मूलभूत जानकारी से हुई। उन्होंने छात्रों को बताया कि किस प्रकार से स्टार्टअप और नवाचार से ही आत्मनर्भिर भारत का सपना साकार होगा और बिहार सरकार की यह पहल युवाओं को किस तरह सशक्त बना रही है। ड्ट्रिरक्टि स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर नवीन कुमार ने बिहार स्टार्टअप नीति 2022 की वस्तिृत जानकारी साझा की, जिससे छात्रों व शक्षिकेत्तर कर्मी को कार्यक्रम में उद्यमिता के नए अवसरों के बारे में जानकारी मिली।
मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य प्रो. नवनीत कुमार ने नारायण सिंह कॉलेज को इस आयोजन के लिए बधाई दी और बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में आत्मनर्भिरता, नवाचार और रचनात्मक सोच की भावना जगाने का कार्य करते हैं। वहीं श्री नारायण सिंह कॉलेज, मोतिहारी के प्राचार्य ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को भवष्यि में पुनः आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की और ई-सेल टीम का आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।