Indian Organizations Support Military Action Against Pakistan मुस्लिम संगठनों ने कहा देश की संप्रभुता और अखंडता नहीं करेंगे समझौता, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Organizations Support Military Action Against Pakistan

मुस्लिम संगठनों ने कहा देश की संप्रभुता और अखंडता नहीं करेंगे समझौता

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता देश प्रमुख संगठनों ने भारतीय सेना की पाकिस्तान पर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
मुस्लिम संगठनों ने कहा देश की संप्रभुता और अखंडता नहीं करेंगे समझौता

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता देश प्रमुख संगठनों ने भारतीय सेना की पाकिस्तान पर कार्रवाई का समर्थन किया है। मुस्लिम संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जमीयत उलमा-ए-हिंद देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकती। यदि पाकिस्तान की ओर से कोई युद्ध थोपने की कोशिश की जाती है, तो हम स्पष्ट और दो टूक शब्दों में यह ऐलान करते हैं कि पूरा देश, सभी धर्मों के लोग और विशेष रूप से मुसलमान, अपनी सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।

भारत हमारा वतन है, इसकी रक्षा करना हमारी राष्ट्रीय और संवैधानिक जिम्मेदारी है। जमीयत उलमा-ए-हिंद ने हमेशा देशभक्ति, शांति और एकता का संदेश दिया है और आज जब हमारी सीमाओं पर खतरा मंडरा रहा है, तो हम अपनी सेनाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की घोषणा करते हैं। मौलाना मदनी ने कहा कि हम हर स्तर पर देश में एकता, धैर्य और बलिदान की भावना को बढ़ावा देंगे। हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि वह दुश्मन की हर आक्रामक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे। हम दुश्मनों को यह स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि भारत एक एकजुट राष्ट्र की तरह हर कीमत पर अपने वतन की रक्षा करेगा। जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सदातुल्ला हुसैन ने कहा कि आतंकवाद एक गंभीर खतरा और मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है। देश और इसके लोगों की सुरक्षा, संरक्षा और शांति के लिए इसका समूल नष्ट होना अत्यंत आवश्यक है। आतंकवाद के खिलाफ देश की सशस्त्र सेनाओं और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को देशभर के सभी धर्मों और समुदायों का सम्पूर्ण समर्थन मिल रहा है। पूरा भारत एकजुट होकर हमारी सेनाओं के साथ खड़ा हैं। साथ ही, हम इस बात पर विशेष बल देना चाहते हैं कि इस महत्वपूर्ण क्षण में, सभी नागरिकों के लिए एक साथ आना और एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करना अनिवार्य है। विभाजन या सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे का इस्तेमाल देश हित के खिलाफ है और इसे स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर रोका जाना चाहिए। हम सभी राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों और समूहों से देश की एकता, सांप्रदायिक सद्भाव और आपसी सम्मान बनाए रखने तथा जिम्मेदार नागरिक होने और सामूहिक एकजुटता के प्रदर्शन की अपील करते हैं। भारतीय सेना ने साहस और शौर्य का लिखा इतिहास: कौसर जहां दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां का कहना है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर करके भारतीय सेनाओं ने साहस और शौर्य का इतिहास लिखा है। पहलगाम में जिस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या हुई है उसका हमारी सेना ने बदला लिया है। ऑपरेशन सिंदूर ने यह कह दिया है कि यह नया भारत है। शांतिप्रिय देश है लेकिन यदि कोई जब छेड़ेगा तो उसे नहीं छोड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।