ग्रीष्मकालीन अवकाश में मनक से जनक बनेंगे छात्र
दिल्ली के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशालय ने मनक योजना लागू की है, जिसमें छात्रों को नए विचारों के विकास के लिए...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। अवकाश के दौरान छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को संवाराने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में मनक योजना लागू करने के निर्देश दिए हैं। सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन नामांकन जल्द शुरू होंगे। इसके तहत छात्रों को मौलिक विचार विकसित करने के तरीके के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही, गुणवत्तापूर्ण नवाचारों के उदाहरण साझा किए जाएंगे। वहीं, छात्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान एक नई समस्या की पहचान करने और उसे हल करने के लिए एक नवीन और मौलिक विचार की कल्पना करने का कार्य देंगे।
निदेशालय ने इसे लेकर परिपत्र जारी किया है। इसमें कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के बीच इस तकनीकी नवाचार के बारे में नोटिस बोर्ड के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करना है। वहीं, स्कूल प्रमुखों को स्कूल में एक विचार बॉक्स स्थापित करना होगा। जहां छात्र अपने नवीन तकनीकी विचारों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कर सकें। गर्मी की छुट्टियों के बाद एक विचार प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा। इसमें शीर्ष पांच तकनीकी विचारों व नवाचारों का चयन किया जाएगा। ---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।