जॉब कैम्प नौ को होगा आयोजित
मोतिहारी जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए 9 मई को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा रोजगार कैम्प आयोजित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में इंटर पास, बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होगी। कार्यस्थल...

मोतिहारी । जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आगामी नौ मई को जिला नियोजनालय के सभागार में जॉब कैम्प लगायेगी। नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने बताया कि इस कैम्प में युवाओं का चयन बिजनेस व कनेक्शन के पद पर किया जाएगा । इसके लिए योग्यता इंटर पास व बाइक तथा ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है । उन्होंने बताया कि जॉब का कार्यस्थल पश्चिमी व पूर्वी चम्पारण है। रक्ति पदों की संख्या एक सौ है। चयनित युवाओं को कम्पनी के नियमानुसार मानदेय व अन्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी । इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ रज्यिूम बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जिला नियोजनालय के कैंपस में आयोजित रोजगार कैम्प में शामिल हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।