आतंक की जड़ पर प्रहार से युवाओं में जोश
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई से युवा उत्साहित हैं। वे सेना के साहस पर गर्व महसूस कर रहे हैं और आपात स्थिति में मदद के लिए तैयार हैं। छात्रों ने...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई से जिले के युवा काफी उत्साहित हैं। युवाओं में जोश है और सेना के शौर्य को लेकर गौरवान्वित भी हैं। आगे किसी तरह की आपात स्थिति बनने पर युवा खुद को पहले से ही तैयार भी किए हैं। यदि जरूरत पड़ी तो सेना के सहयोग को भी जाने के लिए तैयार हैं। युवा जय प्रकाश ने कहा कि सेना ने आतंक के जड़ पर प्रहार किया है। आतंक के एक-एक ठिकाने और आतंकियों को समाप्त करने की जरूरत है। सेना के शौर्य से हर कोई गौरवान्वित है।
उसने कहा कि यदि आने वाले समय में जरूरत पड़ी तो हम सभी सेना के साथ मदद में जाने को तैयार हैं। अखिलेश सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने अद्भुत साहस का परिचय दिया है। एक साथ आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए पहलगाम का बदला ले लिया है। ऑपरेशन सिन्दूर के जरिए पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि मिली है। डिग्री कॉलेज के छात्र अनिल, अभिषेक, असलम, वहीजुल हक आदि ने कहा कि आतंक का खात्मा होना चाहिए। इसका जब तक समूल नाश न हो जाए तब तक यह कार्रवाई चलती रहनी चाहिए। हम सभी युवा सेना में जाने को तैयार हैं। सेना के साथ हर कदम पर खड़े रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।