Bageshwar Awareness Rally Against Child Labor Organized by District Legal Services Authority बाल श्रम रोकथाम को लेकर छात्र- छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsBageshwar Awareness Rally Against Child Labor Organized by District Legal Services Authority

बाल श्रम रोकथाम को लेकर छात्र- छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

बागेश्वर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल श्रम रोकने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सचिव जयेंद्र सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों ने 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 8 May 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
बाल श्रम रोकथाम को लेकर छात्र- छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

बागेश्वर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बाल श्रम के रोकथाम को लेकर को जागरूकता रैली आयोजित की गई। प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर नुमाइश खेत मैदान से रवाना किया। इस अवसर पर श्रम विभाग,चाइल्ड वेलफेयर समिति के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जागरूकता रैली में नगर क्षेत्र के तीन विद्यालय छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे को श्रम में शामिल नहीं होने को लेकर विभिन्न प्रकार के पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। 14 वर्ष आयु से कम बच्चों को उनके माता-पिता द्वारा उसे स्कूल भेजने की भी अपील की गई।

वही रैली को रवाना करते हुए प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में बाल श्रम और बाल विवाह रोकने को लेकर सभी को अपने स्तर से प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि 14 वर्ष आयु तक के बच्चों का पठन-पाठन उनके मूल अधिकार हैं। जिसका सम्मान और अनुपालन हम सभी को करना चाहिए.l। बाल श्रम करने वाले संस्थानों, प्रतिष्ठानों व्यक्तियों को दंड आदि के प्रावधानों के बारे में भी जागरूकता रैली के दौरान प्रचार प्रसार किया गया। 09 बीजीएच 04 पी: बागेश्वर में रैली को हरी झंडी दिखकर रवाना करते जयेंद्र सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।