Anil Kumar Tripathi Urges Quick Start of 33 11 KV Power Substation in Sant Kabir Nagar लगभग 140 गांवों को जल्द मिलेगी बेहतर बिजली सुविधाएं, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsAnil Kumar Tripathi Urges Quick Start of 33 11 KV Power Substation in Sant Kabir Nagar

लगभग 140 गांवों को जल्द मिलेगी बेहतर बिजली सुविधाएं

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की और सरबसडांड़ी में निर्माणाधीन 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र को शीघ्र चालू करने की मांग की। इससे 15 हजार उपभोक्ताओं को लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 8 May 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
लगभग 140 गांवों को जल्द मिलेगी बेहतर बिजली सुविधाएं

संतकबीरनगर,हिन्दुस्तान टीम। मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने सरबसडांड़ी में निर्माणाधीन 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र को शीघ्र चालू कराने की मांग की। उन्होंने क्षेत्रीय जनता की वर्षों पुरानी मांग उठाते हुए संबंधित लाइन बिछाने और स्विच यार्ड के अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए पत्र सौंपा। इसके शुरू होने से 15 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) को निर्देश दिया कि वे सरबसडांड़ी उपकेंद्र के समस्त निर्माण कार्य और औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर इसकी विद्युत आपूर्ति प्रारंभ करें।

बेलहर क्षेत्र के पिपरा प्रथम, सरबसडांड़ी में थाने के बगल करीब पाँच करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इस उपकेंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। इसके चालू होने से क्षेत्र के लगभग 140 गांवों एवं लगभग 15 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। स्थानीय निवासियों को बेहतर बिजली सुविधा सुलभ हो सकेगी। इसका लाभ नन्दौर फीडर बेलहर क्षेत्र और सांथा फीडर क्षेत्र के कुछ गांवों को भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।