मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अवैध धंधा चलने नहीं दिया जाएगा, थाना प्रभारी
चाईबासा में नए थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने मुफस्सिल थाना में पदभार संभाला। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शराब और जुए के अड्डों के खिलाफ सख्त कार्रवाई...
चाईबासा। मुफस्सिल थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में चंद्रशेखर ने पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वह सदर थाना में सब इन्स्पेक्टर के रूप में पद स्थापित थे। उन्होंने कहा कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में किसी प्रकार के क्राइम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, विघि व्यवस्था को अगर किसी के द्वारा बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो वह बख्शा नहीं जाएगा।किसी जगह भी शराब और जुए का अड्डा भी चलने नहीं दिया जाएगा। अवैध रूप से लाटरी टिकट बेचने वालों पर गिरेगा गाज।उन्होंने कहा कि किसी भी जानता कोई समस्या य किसी प्रकार का काम हो तो सिंघे सम्पर्क करने और अपनी समस्या को बताएं , उसे समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मानकी, मुंडा, मुखिया ,डाकुवा के अलावा सभी जनता का सहयोग की अपेक्षा है।सभी के सहयोग से ही मिलजुल कर क्षेत्र की समस्या का समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।