कुर्ता पहनकर स्टाइलिश और अट्रैक्टिव ना दिखने की शिकायत करती हैं तो वेस्टर्न कपड़े को पहनने की नहीं बल्कि कुर्ती को नये तरीके से स्टिच करवाने की जरूरत रहती है। जिससे आप भी बाकी लड़कियों की तरह ही गॉर्जियस और अट्रैक्टिव दिखें। सिंपल कुर्ता पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इन 8 लेटेस्ट डिजाइन की स्लीव को कुर्ती पर स्टिच करवाएं। ये आपके बोरिंग से दिख रहे कुर्ते में नई जान डाल देगा और आप फिर से अट्रैक्टिव दिखने लगेंगी। सेव कर लें कुर्ते की ये डिजाइनर स्लीव फोटो।
थ्री फोर्थ स्लीव कुर्ती पर तो सभी लड़कियां बनवाती हैं। लेकिन इस स्लीव को थोड़ा हटके बनाने के लिए इस तरह की डिटेलिंग करवाएं। गोल्डन पाइपिंग के साथ फैब्रिक बटन ब्यूटीफुल लेुक देंगे। ( इमेज क्रेडिट- deepasharmaz/instagram)
कुर्ते की स्लीव पर इस तरह सिंगल बटन की डिटेलिंग क्लासिक लुक देती है। इसे थ्री फोर्थ के साथ ही हाफ स्लीव पर भी स्टिच करवा सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- deepasharmaz/instagram)
कुर्ती की फुल स्लीव या हाफ स्लीव पर इस तरह की चुन्नट वाली डिजाइन को स्टिच करवाएं। बिशप स्लीव से मिलती-जुलती ये स्लीव काफी ट्रेडिशनल लुक देगी। ( इमेज क्रेडिट- colour_of_threads/instagram)
कुर्ती में बॉर्डर की डिजाइन है तो उसे हाइलाइट करने के लिए साथ में इस तरह लहरिया डिजाइन से स्टिच करवा सकती हैं। ये ब्यूटीफुल लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- colour_of_threads/instagram)
कुर्ती की स्लीव को फुल बनवाकर भी गर्मियों के लिए परफेक्ट बनवा सकती हैं। बस इस तरह फुल स्लीव को इस तरह के कट लगवाकर स्टिच करवाती हैं तो पूरे लुक में चेंज आ जाएगा। क्लासिक लुक के लिए बटन की डिटेलिंग जरूर करवाएं। ( इमेज क्रेडिट- fashionspandablog/instagram)
फॉर्मल लुक के लिए कुर्ती को स्टिच करवा रही हैं तो इस तरह फुल स्लीव पर सुंदर बटन को लगवा सकती हैं। पूरे कलाई से लेकर एल्बो तक बटन लगवाएं, फॉर्मल्स के लिए ये लुक अट्रैक्टिव दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- fashionspandablog/instagram)
कुर्ती को फैंसी लुक देना चाहती हैं तो स्लीव पर कट के साथ ही व्हाइट पर्ल को अटैच करवाएं। डार्क कलर के कुर्ते में लगे पर्ल बेहद अट्रैक्टिव दिखेंगे। ( इमेज क्रेडिट-shahzain__tailors/instagram)