खेल : धर्मशाला की जगह अहमदाबाद में होगा मैच
आईपीएल डायरी नई दिल्ली, एजेंसी। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई

आईपीएल डायरी नई दिल्ली, एजेंसी। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को धर्मशाला में होने वाला आईपीएल मैच अब लॉजिस्टिक कारणों से अहमदाबाद में कराया जाएगा। गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। पटेल ने कहा, बीसीसीआई ने हमसे अनुरोध किया था जो हमने स्वीकार कर लिया। मुंबई की टीम पहुंच गई है। पंजाब की यात्रा के कार्यक्रम के बारे में बाद में पता चलेगा। पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स से मैच खेलना है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमलों के बाद धर्मशाला हवाई अड्डे को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।
---------------- चक्रवर्ती पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना कोलकाता, एजेंसी। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई की टीम ने बुधवार को ईडन गार्डंस में दो विकेट से जीत हासिल की। इससे कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है। आईपीएल के बयान में घटना का ब्योरा दिए बिना कहा गया है, चक्रवर्ती ने अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल एक का अपराध और मैच रेफरी का फैसला स्वीकार कर लिया है। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है। अनुच्छेद 2.5 किसी भी किसी खिलाड़ी द्वारा उपयोग की जाने वाली भाषा या इशारे से संबंधित है जो आउट होने पर बल्लेबाज की ओर निर्देशित होता है। मैच में दो विकेट हासिल करने वाले चक्रवर्ती ने डेवाल्ड ब्रेविस को 52 रन पर आउट करने के बाद उन्हें मैदान छोड़ने का इशारा किया था। दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ------------------------- राणा की जगह प्रीटोरियस राजस्थान की टीम में नई दिल्ली, एजेंसी। राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को आईपीएल के शेष मैचों के लिए चोटिल नितीश राणा के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस को 30 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है। इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक 33 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें 911 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 97 रन है जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में एसए20 फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बनाया था। एसए20 में पार्ल फ्रेंचाइजी का स्वामित्व भी राजस्थान के मालिकों के पास है। राणा ने इस सत्र में 161.94 की स्ट्राइक से 217 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 81 रहा। राजस्थान पहले ही प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है। उसे अपने बाकी बचे दो मैच चेन्नई और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने हैं। ---------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।