दिल्ली: घर में घुसकर युवकों ने किया हमला, जड़े थप्पड़; पीड़ित ने जताया जान का खतरा
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो लोग उसके ऑफिस आए और दरवाजा खटखटाने लगे। सुनील ने पूछा कौन तो जरूरी बात करनी है बोलकर गेट खोलने को कहा। इसके बाद दोनों अंदर आए और पीड़ित के साथ धक्का-मुक्की करके और दो थप्पड़ जड़ दिए।

दिल्ली के आश्रम इलाके से देर रात दो हमलावरों द्वारा सुनील सिंह नामक शख्स के घर में घुसकर धक्का-मुक्की और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 29 अप्रैल को देर रात करीब सवा ग्यारह बजे सन लाइट कॉलोनी में घटी है। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो लोग उसके ऑफिस आए और दरवाजा खटखटाने लगे। सुनील ने पूछा कौन तो जरूरी बात करनी है बोलकर गेट खोलने को कहा। इसके बाद दोनों अंदर आए और पीड़ित के साथ धक्का-मुक्की करके और दो थप्पड़ जड़ दिए।
अचानक हुए इस हमले को देख पीड़ित कुछ समझ नहीं पाया। कुछ समय से बीमार होने के कारण वह कुछ ना कर सका और मदद के लिए पड़ोसियों की तरफ भागा। इतने में दोनों शख्स ने फोन छीनने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित जबरदस्ती करके वहाँ से भाग निकला। इतने में पीड़ित की पत्नी आई और पड़ोसियों को फोन करने लगी। पीसीआर को भी फोन किया गया, तब तक दोनों आरोपी भाग निकले थे।
इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को दोनों हमलावरों के खिलाफ लिखित में शिकायत दी। पीड़ित द्वारा दर्ज कराई शिकायत में अपनी और परिवार की जान पर खतरा होने की बात कही गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के पास कुछ तस्वीरें और वीडियो भी हैं, जिनकी मदद से पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।