जमशेदपुर:मॉक ड्रिल की व्यापक तैयारी, सिविल डिफेंस और एनसीसी मौजूद
जमशेदपुर में आपदा प्रबंधन के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें सिविल डिफेंस, एनसीसी कैडेट्स और सेना के जवान शामिल हुए। ड्रिल का उद्देश्य संकट की स्थिति में संभावित नुकसान और आवश्यक कार्रवाई को...
जमशेदपुर।नागरिक सुरक्षा को लेकर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें आपदा से निपटने की तैयारी का अभ्यास किया गया। फिलहाल ड्रिल की शुरुआत से पहले उपायुक्त का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन मौके पर सिविल डिफेंस के अधिकारी, एनसीसी के कैडेट्स और सेना के जवान पूरी तत्परता से मौजूद हैं।ड्रिल में भारतीय सेना की कुमाऊं बटालियन के तीन जवान और अन्य पदाधिकारी भी भाग ले रहे हैं, जो एनसीसी कैडेट्स को नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं। सिटी एसपी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और एसडीओ व सिविल सर्जन के साथ मिलकर पूरी स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
अभ्यास ड्रिल महारानी मेंशन परिसर मे होना है जहां सभी एनसीसी कैडेट्स को लाइन में खड़ा कर दिया गया है, जहां उन्हें दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अरुण कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह समझना है कि वर्तमान संकट की स्थिति में क्या-क्या नुकसान हो सकता है और किस तरह की कार्रवाई जरूरी है।मॉक ड्रिल के दौरान सिविल डिफेंस के वालंटियर को इमारत की छत पर भेजा गया ताकि वहां से स्थिति का जायजा लिया जा सके। इस बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्यों की शुरुआत कर दी गई है।एक अनुरूप परीक्षण के तहत महारानी मेंशन के एक फ्लैट में फंसे व्यक्ति को सीडीओ (सिविल डिफेंस ऑफिसर) की मदद से सुरक्षित निकाला जा रहा है। रेस्क्यू के बाद उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया जाएगा। राहत दल द्वारा सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।लोगों से अपील की गई है कि यदि कोई नागरिक सेफ ज़ोन में जाना चाहता है तो मौके पर खड़ी बसों के माध्यम से वहां पहुंच सकता है। मॉक ड्रिल के माध्यम से जिला प्रशासन आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की परख कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।