कटिहार: आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बने सरदार प्रीतम सिंह
कटिहार के विनोदपुर स्थित सिंधी पंचायत में आम आदमी पार्टी की बैठक हुई जिसमें डॉ विनय कुमार ने अध्यक्षता की। चुनावी प्रेक्षक नियाज़ अहमद की उपस्थिति में सरदार प्रीतम सिंह को जिला अध्यक्ष चुना गया। इसके...

कटिहार। कटिहार विनोदपुर स्थित सिंधी पंचायत में आम आदमी पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों की आम बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता डॉ विनय कुमार ने की इस अवसर पर नई दिल्ली से आए चुनावी प्रेक्षक सह बिहार अल्पसंख्यक प्रभारी नियाज़ अहमद भी उपस्थित रहे सबों ने सर्वसम्मति से सरदार प्रीतम सिंह को जिला अध्यक्ष के रूप में चुना और 21 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिनमें उपाध्यक्ष विनोद चंद्र झा महासचिव भूषण ठाकुर कोषाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ लालू महिला जिला अध्यक्ष उर्मिला देवी युवा अध्यक्ष साहब सिंह त्रिवेद चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार श्रमिक प्रकोष्ठ श्री देवनाथ एच सी एच टी प्रकोष्ठ गुल्लू चौहान सचिव लखन सैनी महिला जिला उपाध्यक्ष तारा देवी सचिव मुन्नी देवी और अल्पसंख्यक अध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह उपाध्यक्ष जगबीर सिंह कार्यालय प्रभारी अखिलेश चंद्र अधिवक्ता प्रकोष्ठ प्रमोद मंडल पिंटू चौधरी ओबीसी अध्यक्ष विष्णु देव शिक्षा प्रकोष्ठ महेंद्र मंडल तथा नगर अध्यक्ष राजकिशोर पासवान बनाए गए इस अवसर पर नियाज अहमद ने कहा कि इस समय हम इंडी गठबंधन में शामिल जरूर है लेकिन जब आत्म सम्मान की बात आएगी तब पार्टी बिहार के सभी सीटों पर चुनावी दमखम दिखाएंगी उन्होंने इंडी गठबंधन से 25 सीटों की मांग की और इन सीटों में एक कटिहार विधानसभा भी अवश्य रहेगी नव मनोनीत जिला अध्यक्ष सरदार प्रीतम सिंह ने कहा कि कटिहार में एक सच्चे समाजसेवी जो की कर्मठ शिक्षित और जुझारू व्यक्तित्व के बल पर अपनी सेवा लगातार समाज और सनातनी परंपरा को दे रहे हैं उनके नेतृत्व में कटिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा इसका औपचारिक ऐलान प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव एवं प्रभारी गणेश दत्त के द्वारा जल्द ही किया जाएगा और आगामी 13 मई को केजरीवाल जनसंपर्क की यात्रा भी कटिहार में निकाली जाएगी अंत में धन्यवाद ज्ञापन कन्हैयालाल ने किया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।