सोशल मीडिया के भरोसे पाक के रक्षा मंत्री, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दिया अजीब जवाब
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री एक तरफ कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर को सोशल मीडिया पर ज्यादा ही हवा दी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ जब उनके दावों की बात हुई तो वह सोशल मीडिया को ही भरोसेमंद बताने लगे।

आतंकियों को लेकर पाकिस्तान की कई बार पोल खुल चुकी है। अमेरिका ने भी ओसामा बिन लादेन जैसे खूंखार आतंकी को पाकिस्तान की ही धरती पर मार गिराया था। वहीं भारत की सेना ने आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके उसकी औकात याद दिला दी है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान के नेताओं को भी यही समझ में नहीं आ रहा कि उन्हें बयान क्या देने हैं। कई राजनेता भारत के एक्शन को मानने को ही तैयार नहीं हैं। तो कई नेता परमाणु बम की धमकी देने लगे। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ एयरस्ट्राइक को सीधा स्वीकार करने को तैयार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना ने राफेल समेत भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए।
सीएनएन को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, एयरस्ट्राइक तो केवल सोशल मीडिया का मसाला है। लड़ाकू विमानों का मलबा उनकी तरफ गिरा। बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना ने लश्कर और जमात समेत कई आतंकी संगठनों को ठिकानों को निशाना बनाया। सेना का कहना है कि एयरस्ट्राइक में पाकिस्तानी सेना या फिर सरकार के किसी इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। केवल आतंकियों के ठिकानों और लॉन्च पैड्स को ही तबाह किया गया है।
पाकिस्तान ने भी बाद में स्वीकार कर ही लिया कि भारतीय सेना ने अंदर घुसकर आतंकियों को तबाह किया है। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो साझा करके दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय विमानों को तबाह किया है। पीआईबी ने जब फैक्ट चेक किया तो ये तस्वीरें और वीडियो पुराने पाए गए। मोगा जिले में मिग-21 के क्रैश होने का पूराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था।
आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत से कभी युद्ध नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि तनाव बढ़ने की युद्ध की भी संभावनाएं बन सकती हैं। हालांकि पाकिस्तान यह नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध की स्थिति बनती भी है तो पाकिस्तान इसके लिए भी तैयार है। उन्होंने का कि भारत से दुश्मनी बढ़ाने का कोई भी काम पाकिस्तान की तरफ से नहीं हुआ है लेकिन अगर भारत कोई भी कार्रवाई करता है तो पलटवार भी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।