High Voltage Current Causes Death in Ramgarh Mother and Daughter Injured घर में करंट दौड़ने से अधेड़ की मौत, मां-बेटी जख्मी, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsHigh Voltage Current Causes Death in Ramgarh Mother and Daughter Injured

घर में करंट दौड़ने से अधेड़ की मौत, मां-बेटी जख्मी

Sonbhadra News - रामगढ़ के ऊंची कला गांव में बुधवार रात हाईवोल्टेज करंट से एक अधेड़ की मौत हो गई और मां-बेटी झुलस गई। 40 वर्षीय अवधेश करंट की चपेट में आकर मृत हो गए। घायलों को तियरा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 8 May 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on
घर में करंट दौड़ने से अधेड़ की मौत, मां-बेटी जख्मी

रामगढ़। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ऊंची कला गांव में बुधवार की रात घरों में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि मां और बेटी झुलस गई। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को तियरा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ऊंची कला गांव में बुधवार की रात अचानक से घरों में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने लगा, जिससे घरों में लगाए गए बिजली उपकरण जलने लगे। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच 40 वर्षीय अवधेश पुत्र रामविलास अपने घर में मोबाइल चार्ज लगाया था। रात करीब नौ बजे अपना मोबाइल निकालने गया, जिससे वह हाईवोल्टेज करंट की चपेट आ गया और उसकी मौत हो गई।

इसी तरह गांव के ही 45 वर्षीय बसंती पत्नी उमाशंकर और उसकी बेटी 18 वर्षीय अर्चना झुलस गई। परिजन आनन-आनन में दोनों घायलों को तियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।