फसल की रखवाली करने गए किसान की मौत
Mainpuri News - बेवर। थाना क्षेत्र के ग्राम खजुइया में मूंगफली की फसल की रखवाली करने गए अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

थाना क्षेत्र के ग्राम खजुइया में मूंगफली की फसल की रखवाली करने गए अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों का कहना है कि जहरीले कीड़े के काटने से किसान की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। थाना क्षेत्र के ग्राम खजुइया निवासी 55 वर्षीय विशुनदयाल पुत्र मंगली जाटव खेतों की मूंगफली की फसल की रखवाली करने मंगलवार की रात गया था। देर रात वह घर नहीं लौटा तो परिजन मौके पर पहुंच गए जहां वह मृत अवस्था में मिला।
परिजनों ने बताया कि मृतक को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और बुधवार को शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।