आगजनी में लाखों की संपत्ति जलकर खाक
मकरी गांव के वसेरियालेवा टोला में सत्येंद्र राम के घर अगलगी की घटना में लगभग 1.50 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

भवनाथपुर। मकरी गांव के वसेरियालेवा टोला में सत्येंद्र राम के घर अगलगी की घटना में लगभग 1.50 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना मंगलवार रात 1.30 बजे की है। ग्रामीणों ने उनके घर से आग की लपटें उठते देखा। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मोटर चालू कर आग बुझाने का प्रयास किया। जबतक तक आग पर काबू पाया गया तबतक घर में रखा सारा अनाज, कपड़े और आवास निर्माण के लिए रखा गया लगभग 40 हजार रुपये नकद जल गया था। उसने बताया कि किसी शरारती तत्व ने अगलगी की घटना को अंजाम दिया है। इधर पीड़ित सत्येंद्र ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए हुए थे।
घर पर केवल उनकी मंझली बहु मौजूद थीं। मामले में आवेदन देकर प्रशासन से मुआवजा की मांग की है। पंचायत की मुखिया सरिता देवी ने सरकारी प्रावधानों के तहत पीड़ित परिवार को सहायता देने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।