Civil Defence Mock Drill Planned in Kishanganj for Emergency Preparedness किशनगंज: सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल हेतु जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCivil Defence Mock Drill Planned in Kishanganj for Emergency Preparedness

किशनगंज: सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल हेतु जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

किशनगंज में 07 मई 2025 को होने वाले 'सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल' की बैठक आयोजित की गई। इसका उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों, जैसे हवाई हमलों से निपटने के लिए तैयार करना है। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 7 May 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल हेतु जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित महानंदा सभागार में "सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल" के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने की। बैठक में जिले के गण्यमान्य व्यक्तियों, पदाधिकारियों एवं सिविल डिफेन्स से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर हवाई हमले जैसी संभावित आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना है। इसके तहत दिनांक 07 मई 2025 को शाम 07:00 बजे से 07:10 बजे तक जिले भर में "ब्लैकआउट" अभ्यास किया जाएगा। इस दौरान सायरन बजाकर नागरिकों को सतर्क किया जाएगा।

जहां सायरन की व्यवस्था नहीं है, वहां वाहन के माध्यम से सायरन की ध्वनि प्रसारित की जाएगी। प्रशासन ने जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस मॉक ड्रिल में सक्रिय रूप से भाग लें और सहयोग करें। ब्लैकआउट के दौरान पैनिक न करें, अपने वाहनों की लाइट एवं इंजन बंद रखें, और घरों की रौशनी को पूरी तरह से ढक दें ताकि कोई प्रकाश बाहर न जाए। टॉर्च, मोबाइल फ्लैशलाइट, गाड़ियों की हेडलाइट आदि का प्रयोग न करें। सायरन संकेतों की जानकारी दी गई है यदि किसी स्थान पर बम विस्फोट जैसी घटना होती है, तो नागरिक असुरक्षित भवनों से बाहर आकर तुरंत सिविल डिफेन्स कंट्रोल रूम (फोन नं.: 06456- 222238) को सूचित करें। नागरिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा प्रशिक्षित स्वयंसेवक एवं वार्डन मौके पर सहायता प्रदान करेंगे। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे इस अभ्यास को गंभीरता से लें, अफवाहों पर ध्यान न दें, और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शांति एवं सतर्कता बनाए रखें। यह मॉक ड्रिल भविष्य में किसी भी आपदा या आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अग्निशमन पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं जिले के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।