बच्चों की छुट्टियों में घूमने का प्लान कर रहे तो राजस्थान की ये जगह है बेस्ट best places to visit during summer vacation with kids mount abu know how to reach places to visit, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राbest places to visit during summer vacation with kids mount abu know how to reach places to visit

बच्चों की छुट्टियों में घूमने का प्लान कर रहे तो राजस्थान की ये जगह है बेस्ट

Best places to visit during summer vacation: बच्चों की छुट्टियों में घूमने का प्लान कर रहे लेकिन पहाड़ों की बारिश से बचना है तो राजस्थान के इस फेमस हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बना लें। यहां पर सुंदर नजारों के साथ बच्चों को हिस्ट्री की भी नॉलेज मिलेगी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों की छुट्टियों में घूमने का प्लान कर रहे तो राजस्थान की ये जगह है बेस्ट

गर्मी का असर दिन पर दिन बढ़ता है लेकिन बच्चों के स्कूल की छुट्टियां भी तो इसी वक्त पड़ती हैं। ऐसे में उन्हें घूमने-फिरने का शौक लगता है। चिलचिलाती धूप में अगर आप किसी सुकून वाली जगह ही तलाश कर रहें जहां पहाड़ों की बारिश वाला रिस्क ना हो तो राजस्थान का माउंट आबू बेस्ट है। यहां पर गर्मियों के मौसम में पहाड़ों वाला टेंपरेचर मिलेगा और साथ ही मिलेंगे खूबसूरत नजारे।

कैसे पहुंचे माउंट आबू

माउंट आबू दिल्ली से लगभग साढ़े सात सौ किलोमीटर की दूरी पर है और पहुंचने में भी लगभग 12-13 घंटे का समय लग जाता है। अगर आप रोड ट्रिप पर जाते हैं तो भी ये अच्छी डेस्टिनेशन होगी। वहीं माउंट आबू जाने के लिए कई सारी ट्रेन आसानी से मिल जाती हैं। वहीं फ्लाइट से जाने के लिए आपको उदयपुर तक जाना होगा। फिर वहां से लोकल टैक्सी माउंट आबू पहुंचा देगी। राजस्थान का ये छोटा सा हिल स्टेशन लगभग हर जगह से पूरी तरह कनेक्टेड है और बच्चों के साथ जाने के लिए अच्छी डेस्टिनेशन।

माउंट आबू में घूमने लायक प्लेस

माउंट आबू में घूमने के लिए कई सारी जगह हैं। साथ ही पहाड़ और ग्रीनरी भी खूब देखने को मिलती है।

बच्चों को मिलेगा इतिहास जानने का मौका

राजस्थान की ट्रिप बच्चों के साथ प्लान करना इसलिए भी अच्छा है कि उन्हें इंडिया के गौरवशाली इतिहास और राजपूतों के बारे में जानकारी मिलती है। भव्य किले देखकर काफी अच्छा अनुभव होता है। माउंट आबू में बना अचलगढ़ किला भी ऐतिहासिक है।

दिलवाड़ा टैंपल

किले की तरह ही यहां बना दिलवाड़ा टैंपल भी ऐतिहासिक है। जो मार्बल के आर्किटेक्ट के साथ ही जैन लोगों का फेमस मंदिर है।

नक्की झील

पहाड़ों से घिरी नक्की झील का नजारा सुंदर और बच्चों के साथ बोटिंग के लिए भी बेस्ट है।

सनसेट प्वाइंट

सनसेट प्वाइंट पहाड़ों की सबसे खूबसूरत लोकेशन होती है। जहां से आप पहाड़, झील और सनसेट को साथ में देख सकते हैं।

हाइएस्ट प्वाइंट

माउंट आबू का सबसे ऊंचा प्वाइंट गुरु शिखर प्वाइंट। जहां से मंदिरों के साथ ही अच्छा सीनरी व्यू देखने को मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।