9 beautiful kurti sleeves design for party wear suit set stitching ideas कुर्ते को देना है हैवी लुक तो बनवा लें ये अट्रैक्टिव डिजाइनर स्लीव, देख लें फोटोज
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलकुर्ते को देना है हैवी लुक तो बनवा लें ये अट्रैक्टिव डिजाइनर स्लीव, देख लें फोटोज

कुर्ते को देना है हैवी लुक तो बनवा लें ये अट्रैक्टिव डिजाइनर स्लीव, देख लें फोटोज

Partywear suit set sleeve design: पार्टीवियर सूट सिलवाते टाइम सिंपल से स्लीव को स्टिच करवाती हैं तो इस बोरिंग लुक को भूल जाएं। अब इन डिजाइनर स्लीव को कुर्ती पर सिलवाकर नया और ट्रेंडी लुक पाएं। देख लें ये 9 स्लीव पैटर्न।

AparajitaSun, 11 May 2025 04:06 PM
1/10

कुर्ती स्लीव डिजाइन

पार्टीवियर कुर्ते के साथ हमेशा स्लीवलेस या हाफ स्लीव वाली डिजाइन स्टिच करवाती हैं। तो इस बार इन अट्रैक्टिव डिजाइन के स्लीव को बनवाकर देखें। ये आपके कुर्ते को हैवी और भी ज्यादा पार्टीवियर लुक देंगे। साथ ही भीड़ में सबसे अलग भी दिखेंगे। तो सूट स्टिच करवाने से पहले ही इन डिजाइंस को देखकर सेलेक्ट कर लें। सेव कर लें फोटोज।

2/10

ओपन कट स्लीव

एंब्रायडरी वाले कुर्ते के फैब्रिक पर इस तरह की स्लीव काफी गॉर्जियस दिखती है। लांग थ्री फोर्थ स्लीव पर कट के साथ फैब्रिक बटन से अटैच किया गया है। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)

3/10

बेल स्लीव

थ्री फोर्थ स्लीव की लेंथ में ये डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव दिखती है। सिंपल कुर्ती को ये बिल्कुल यूनिक बना देगी। बेल स्लीव के साथ क्रिसक्रॉस पैटर्न स्टिच किया गया है। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

4/10

पार्टीवियर सूट पर बनवाएं ये डिजाइन

पार्टीवियर एंब्रायडरी वाले कुर्ते के स्लीव की ये डिजाइन काफी अट्रैक्टिव दिखेगी और आपको भीड़ में हटके लुक देगी। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

5/10

बोल्ड कट स्लीव

स्लीव पर कट वाली डिजाइन काफी पुरानी है लेकिन इस तरह फुल स्लीव पर कट और बीच-बीच में पर्ल की स्टिचिंग इसे यूनिक बना रही है। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)

6/10

फ्रिल स्लीव

थ्री फोर्थ स्लीव में एल्बो के पास फ्रिल ऐड करवाएं। ये आपके सिंपल कुर्ते को बिल्कुल डिजाइनर लुक देगा और ब्यूटीफुल लगेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

7/10

ऑर्गेंजा फैब्रिक ऐड करवाएं

कुर्ते की बाजू में कुछ नयापन लाना है तो मैचिंग या कंट्रास्ट कलर के ऑर्गेंजा कपड़े को स्लीव में ऐड करवाएं। ये ब्यूटीफुल दिखेगा। (इमेज क्रेडिट- Pintrest)

8/10

प्लीट्स वाले कफ स्लीव

शर्ट के कफ की तरह लैस और साथ में प्लीट्स को स्टिच करवाएं। ये कॉटन और लिनेन जैसे कपड़ों पर अट्रैक्टिव दिखते हैं। ( इमेज क्रेडिट- Instagram)

9/10

पायजामे के साथ करें मैच

कुर्ते के साथ मैचिंग पायजामा अगर कंट्रास्ट कलर में है तो उसे कुर्ती की स्लीव के साथ इस तरह यूनिक तरीके से मैच करके स्टिच करवाया जा सकता है। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

10/10

फुल स्लीव में लैस

फुल स्लीव के कुर्ते को हटके बनवाने के लिए साथ में लैस लगवाएं। मैचिंग की डेलिकेट लैस कुर्ते की सुंदरता को बढ़ा देगी। ( इमेज क्रेडिट-Pnitrest)