I learned to fulfill responsibilities from you Rohini Acharya emotional message to mother Rabri Devi on Mother Day जिम्मेदारियां निभाना आपसे ही सीखा... मदर्स डे पर मां राबड़ी देवी को रोहिणी आचार्य का भावुक संदेश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsI learned to fulfill responsibilities from you Rohini Acharya emotional message to mother Rabri Devi on Mother Day

जिम्मेदारियां निभाना आपसे ही सीखा... मदर्स डे पर मां राबड़ी देवी को रोहिणी आचार्य का भावुक संदेश

राजद चीफ लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए मदर्स डे को सेलिब्रेट किया है। उन्होने लिखा कि जिम्मेदारियों को निभाना मैंने आपसे ही सीखा है, आप हमारे परिवार का दिल और हमारी आत्मा हैं। हैप्पी मदर्स डे!

sandeep लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
जिम्मेदारियां निभाना आपसे ही सीखा... मदर्स डे पर मां राबड़ी देवी को रोहिणी आचार्य का भावुक संदेश

हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। 11 मई (रविवार) को धूमधाम से मदर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए मदर्स डे को सेलिब्रेट किया है। उन्होंने मां राबड़ी देवी के साथ एक्स पर फोटो शेयर करते भावुक संदेश लिखा।

रोहिणी आचार्य ने लिखा कि, मां.. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि आप हमारे लिए क्या हैं। मैं बस इतना कह सकती हूं, कि जिम्मेदारियों को निभाना मैंने आपसे ही सीखा है, आप हमारे परिवार का दिल और हमारी आत्मा हैं। हैप्पी मदर्स डे! बता दें कि रोहिणी आचार्य की मां राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री रही हैं। आज का दिन मां को याद कर स्पेशल बनाया जा रहा है।

लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी मदर्स डे की बधाई दी। उन्होने पोस्ट करते हुए लिखा कि सभी माताओं को मातृ दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। साथ ही लिखा कि मां के बिना जीवन अधूरा है, मां के आशीर्वाद में ही सारा जहां पूरा है।