Body of Former ICAR DG Subanna Ayyappan Found in Kaveri River पूर्व आईसीएआर प्रमुख व पद्मश्री अय्यप्पन कावेरी नदी से मृत मिले, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBody of Former ICAR DG Subanna Ayyappan Found in Kaveri River

पूर्व आईसीएआर प्रमुख व पद्मश्री अय्यप्पन कावेरी नदी से मृत मिले

शब्द : 169 ----------- मांड्या (कर्नाटक), एजेंसी इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व आईसीएआर प्रमुख व पद्मश्री अय्यप्पन कावेरी नदी से मृत मिले

शब्द : 169 ----------- मांड्या (कर्नाटक), एजेंसी इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) के पूर्व महानिदेशक व पद्मश्री से सम्मानित सुबन्ना अय्यप्पन का शव कावेरी नदी से बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार श्रीरंगपटना के पास कावेर नदी में लोगों ने अय्यप्पन का शव तैरते देखा। पुलिस का कहना है कि 70 वर्षीय अधिकारी का दुपहिया वाहन नदी के किनारे खड़ा पाया गया और उनके नदी में छलांग लगाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि मौत के असली कारण का पता जांच के बाद ही चल सकेगा। अय्यप्पन कृषि और मत्स्य वैज्ञानिक थे और मैसूर के विश्वेश्वर नगर औद्योगिक क्षेत्र में रहते थे।

उनके परिवार ने मैसूर के विद्यारण्यपुरम थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि वे 7 मई से लापता हैं। पुलिस ने बताया कि वह श्रीरंगपटना में कावेरी नदी के तट पर स्थित साईंबाबा आश्रम में अक्सर ध्यान किया करते थे। भारत की नीली क्रांति में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।