स्काउटिंग के बारीकियों के बारे में अवगत हुये स्काउट शिक्षक
Kushinagar News - कुशीनगर। बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के साथ समाज सेवा, देश प्रेम और

कुशीनगर। बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के साथ समाज सेवा, देश प्रेम और एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए समस्त विद्यालयों में स्काउट गाइड की अनिवार्य शिक्षा दी जाती है। इसके तहत बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए विद्यालय के एक अध्यापक या अध्यापिका को प्रशिक्षित किया जाता है। यह बातें मुख्य अतिथि बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने रविवार को बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर के सभागार में आयोजित एक दिवसीय बिग्नर्स कोर्स के दौरान कहीं। मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला मुख्यायुक्त गुंजन द्विवेदी के निर्देश पर कुशीनगर के 100 अध्यापक और अध्यापिकाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित करते हुये कहा कि स्काउट से बच्चे एक आदर्श नागरिक करते हैं।
उन्होंने स्काउटिंग के सेवा भाव और सदैव सकारात्मक सोच के साथ तत्पर रहने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त इजहारुल खान ने सभी अध्यापकों को स्काउटिंग की बारीकियों के बारे अवगत कराया। जिसमें बच्चों के विभिन्न वर्ग जैसे बनी टमटोला, कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर के विषय में बताया। इसके साथ ही झंडा फहराना, प्राथमिक चिकित्सा के साथ पेट्रोल सिस्टम द्वारा बड़े से बड़े कार्य को आसानी से पूर्ण करने के बारे में प्रशिक्षित किया। बीएसए ने झंडारोहण कर बिग्नर्श कोर्स का आरंभ किया। जिला सचिव एवं प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन जिला संगठन कमिश्नर सतीश श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर जिला स्काउट मास्टर नीरज बंका, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड लीलावती यादव, जिला संगठन आयुक्त गाइड निवेदिता श्रीवास्तव, प्रशिक्षक नरसिंह प्रसाद, विजय मणि, देवेंद्र शरण, सुधीर कुमार दिवाकर, सुधाकर मिश्रा, आदित्य कुमार दुबे, सुगर खान, शर्मिला मिश्रा, फातिमा, मालती गुप्ता, दीप्ति पटवा, संदीप श्रीवास्तव, चंदू शर्मा, विवेक मिश्र, आरती सिंह, सुमन गुप्ता, संगीता राजभर, कंचनलता आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।