दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट के साथ भेंट किया गुलाब का फूल
Kushinagar News - कुशीनगर में रोटरी क्लब ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट वितरण किया। बिना हेलमेट चलाने वाले दो पहिया चालकों को निःशुल्क हेलमेट के साथ गुलाब का फूल भेंट किया गया। यात्री कर अधिकारी बलवंत...

कुशीनगर। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रविवार को रोटरी क्लब कुशीनगर के तत्वावधान में कुशीनगर स्थित फ्लाईओवर के समीप बिना हेलमेट लगाकर जा रहे जरुरतमन्द दो पहिया चालकों में निःशुल्क हेलमेट का वितरण के साथ गुलाब का फूल भेंट किया गया। इसमें संयोजक साहिल टेकुआटार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुख्य अतिथि यात्री कर अधिकारी कुशीनगर बलवंत सिंह ने रोटरी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हेलमेट के बिना गाड़ी चलाना बहुत ही खतरनाक है। दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाकर यात्रा करनी चाहिए। अध्यक्ष वाहिद अली और रोटरी क्लब पदाधिकारियों ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से हेलमेट देने के साथ लोगों से आग्रह किया कि वह पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपने जीवन की सुरक्षा के लिये वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत 100 हेलमेट का वितरित किया गया। इस दौरान सचिव अजय सिंह, विजय कुमार गुप्ता, दिनेश यादव, संदीप रौनियार, दुर्गेश चतुर्वेदी, अखिलेश शर्मा, सदरे आलम, निदेशक डॉ. सुनील सिंह, हसमुद्दीन अंसारी, अरूण कुमार मौर्य, अमरेंद्र नारायण सिंह, सरवरे आलम, हेमन्त गर्ग, सत्येन्द्र राय, राजबहादुर जायसवाल, शशि कुमार सिंह, डॉ. रिजवान आलम, शिवजी जायसवाल, दीपेश कुमार सिंह, मानसिंह, तेजपाल, सुरेंद्र यादव,आदिल खान आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।