Power Outages Surge in Shahjahanpur Due to Overload and Faults Amid Rising Temperatures ओवरलोड व लाइन फाल्ट में 26 हजार उपभोक्ताओं की बिजली बंद, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPower Outages Surge in Shahjahanpur Due to Overload and Faults Amid Rising Temperatures

ओवरलोड व लाइन फाल्ट में 26 हजार उपभोक्ताओं की बिजली बंद

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में गर्मी के बढ़ते तापमान के साथ बिजली आपूर्ति में कमी आई है। कई विद्युत उपकेंद्रों में ओवरलोड के कारण घंटों तक बिजली कटौती हो रही है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 12 May 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
ओवरलोड व लाइन फाल्ट में 26 हजार उपभोक्ताओं की बिजली बंद

शाहजहांपुर, संवाददाता। गर्मी के बढ़ते तापमान के साथ बिजली लाइन तथा उपकेंद्रों में फाल्ट की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वहीं अधिक लोड के कारण बिजली सिस्टम भी हांफने लगा है। जिले के कई विद्युत उपकेंद्रों में ओवरलोड के कारण कई घंटे तक बिजली कटौती करनी पड़ रही है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिजली कटौती लोगों के परेशानी का सबब बने हुए है। शहर से लेकर गांव तक लोकल फाल्ट में बिजली कटौती से त्राहिमाम मची है। बिजली कटौती से न दिन में सुकून है, न ही लोगों की रात में नींद पूरी हो पा रही है।

शनिवार देर रात ओवरलोड के कारण शहरी क्षेत्र के हथौड़ा विद्युत उपकेंद्र में ओवरफ्लैश हो गया। उपकेंद्र में लगी इनकमिंग पैनल ट्रिप हो गया जिससे करीब तीन घंटे 14 हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई गुल रही। देर रात बिना बिजली के रहने पर लोग घरों से बाहर निकल आए और तीन घंटे तक रोड एर घूमते रहे। वहीं घरों में बच्चे बुजुर्गों ने हाथ वाले पंखे से काम चलाया। उधर हथौड़ा विद्युत उपकेंद्र में पैनल को सही करने के लिए बहादुरगंज डिवीजन के सहायक अभियंता तथा जेई को बुलाया गया, लेकिन जनपद में न होने के कारण रात में नहीं आ सके। अधिक देर तक बिजली सप्लाई बंद रहने से नाराज लोगों ने मामले की जानकारी एसडीओ को दी। बाद में स्वयं एसडीओ सीपी जायसवाल ने ब्रेकर तथा पैनल को ठीक कर बिजली सप्लाई शुरू कराई। रविवार को एसडीओ ने हथौड़ा विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण करते हुए ब्रेकर आदि की मरम्मत कराई तथा पैनल की क्षमता वृद्धि कराई। वहीं कलान विद्युत उपकेंद्र में ओवरलोड के चलते कई घण्टों तक बिजली सप्लाई बंद रखनी पड़ रही है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशान लोगों की शिकायत के बाद भी समस्या का निस्तारण नही हो पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।