चारधाम में अवैध संचालन पर तीन इनोवा कार और एक टेंपो ट्रैवल सीज
चारधाम यात्रा के दौरान परिवहन विभाग ने अवैध वाहनों के संचालन पर सख्त कार्रवाई की। एआरटीओ नेहा झा ने राजस्थान नंबर की तीन इनोवा कार और एक टेंपो-ट्रैवल को सीज किया। ये वाहन बिना मान्य परमिट के यात्रियों...

चारधाम यात्रा के दौरान वाहनों के अवैध संचालन पर परिवहन विभाग प्रभावी कार्रवाई कर रहा है। रविवार को एआरटीओ (प्रवर्तन) नेहा झा ने शिकायत के आधार पर राजस्थान नंबर की तीन इनोवा कार और एक टेंपो-ट्रैवल को अवैध रूप से यात्रा बुकिंग करने पर सीज कर दिया। रविवार को परिवहन विभाग को सूचना मिली कि राजस्थान नंबर के कुछ वाहन पुराने ऑल इंडिया परमिट पर संचालित हो रहे हैं। ये वाहन हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए अवैध रूप से यात्रियों की बुकिंग कर रहे हैं। सूचना पर एआरटीओ नेहा झा और प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई करते हुए एआरटीओ कार्यालय रोशनाबाद परिसर में चारों वाहनों को सीज किया।
इन वाहनों के दस्तावेजों की जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि चारों वाहन चारधाम यात्रा के लिए मान्य परमिट के बिना ही परिचालन कर रहे थे। एआरटीओ ने बताया कि परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि चारधाम यात्रा के लिए केवल वैध परमिटधारी वाहन ही संचालन कर सकते हैं। अवैध वाहन संचालन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।