Illegal Vehicle Operations During Char Dham Yatra Transport Department Takes Action चारधाम में अवैध संचालन पर तीन इनोवा कार और एक टेंपो ट्रैवल सीज, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsIllegal Vehicle Operations During Char Dham Yatra Transport Department Takes Action

चारधाम में अवैध संचालन पर तीन इनोवा कार और एक टेंपो ट्रैवल सीज

चारधाम यात्रा के दौरान परिवहन विभाग ने अवैध वाहनों के संचालन पर सख्त कार्रवाई की। एआरटीओ नेहा झा ने राजस्थान नंबर की तीन इनोवा कार और एक टेंपो-ट्रैवल को सीज किया। ये वाहन बिना मान्य परमिट के यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 11 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
चारधाम में अवैध संचालन पर तीन इनोवा कार और एक टेंपो ट्रैवल सीज

चारधाम यात्रा के दौरान वाहनों के अवैध संचालन पर परिवहन विभाग प्रभावी कार्रवाई कर रहा है। रविवार को एआरटीओ (प्रवर्तन) नेहा झा ने शिकायत के आधार पर राजस्थान नंबर की तीन इनोवा कार और एक टेंपो-ट्रैवल को अवैध रूप से यात्रा बुकिंग करने पर सीज कर दिया। रविवार को परिवहन विभाग को सूचना मिली कि राजस्थान नंबर के कुछ वाहन पुराने ऑल इंडिया परमिट पर संचालित हो रहे हैं। ये वाहन हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए अवैध रूप से यात्रियों की बुकिंग कर रहे हैं। सूचना पर एआरटीओ नेहा झा और प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई करते हुए एआरटीओ कार्यालय रोशनाबाद परिसर में चारों वाहनों को सीज किया।

इन वाहनों के दस्तावेजों की जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि चारों वाहन चारधाम यात्रा के लिए मान्य परमिट के बिना ही परिचालन कर रहे थे। एआरटीओ ने बताया कि परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि चारधाम यात्रा के लिए केवल वैध परमिटधारी वाहन ही संचालन कर सकते हैं। अवैध वाहन संचालन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।