ज्ञान भारती के बच्चों ने मोहा मन
ज्ञान भारती टिकारी परिसर में मातृ दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से माताओं को सम्मानित किया। विजेताओं को...
ज्ञान भारती टिकारी परिसर में मातृ दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ हुआ। बच्चों ने अपनी माताओं के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तु किया। गीत, नृत्य, नाटक एवं कविता पाठ के माध्यम से उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। मंच से माताओं के लिए विशेष खेलों का आयोजन किया गया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी माताओं को हस्तनिर्मित पुष्प और बच्चों द्वारा बनाए गए चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किए गए। स्कूल के निदेशक रोमित कुमार ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव माताओं के सहयोग और आशीर्वाद पर ही आधारित होती है।
माता ही सृष्टि की जननी हैं, पालनकर्ता हैं और परिवार व समाज की रीढ़ हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।