NCC Cadets in Uttarakhand Ready to Serve Amid India-Pakistan Tensions उत्तराखंड में चार हजार कैडेट सेना का साथ देने को तैयार, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNCC Cadets in Uttarakhand Ready to Serve Amid India-Pakistan Tensions

उत्तराखंड में चार हजार कैडेट सेना का साथ देने को तैयार

हल्द्वानी में, भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच लगभग 4,000 एनसीसी कैडेट्स ने देश सेवा के लिए कदम बढ़ाया है। उन्होंने सेना, प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है। ये कैडेट्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 12 May 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में चार हजार कैडेट सेना का साथ देने को तैयार

हल्द्वानी। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच उत्तराखंड के एनसीसी कैडेट्स देश सेवा के लिए तैयार हैं। लगभग 4,000 कैडेट्स ने देश सेवा में योगदान देने के लिए कदम बढ़ाया है। एनसीसी मुख्यालय से जानकारी मांगे जाने के बाद कैडेट्स ने सेना के साथ-साथ प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की सहायता करने की इच्छा जताई है। सभी की जानकारी एकत्र की जा रही है। 150 से ज्यादा स्कूल कॉलेजों में तैनात एनसीसी अफसर भी इस मुहिम में शामिल होंगे। इसलिए उठाया कदम एनसीसी अधिकारियों के मुताबिक देश के मौजूदा हालात को देखते हुए 17 साल से अधिक उम्र के कैडेट्स से पूछा गया कि क्या वे पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ के साथ स्वयंसेवक के तौर पर काम करने को तैयार हैं।

कैडेट्स ने न सिर्फ हामी भरी बल्कि सेना के साथ भी काम करने की इच्छा जताई। हर मोर्चे पर मुकाबले को तैयार उत्तराखंड में एनसीसी की अभी 18 बटालियनों के अलावा तीन ग्रुप मुख्यालय हैं। यहां पर 17 साल से अधिक उम्र के कैडेट की संख्या 4 हजार बताई जा रही है। एक वरिष्ठ एनसीसी अधिकारी ने कहा हमारे कैडेट्स अनुशासित और प्रशिक्षित हैं। चाहे सीमा पर सहायता हो या स्थानीय प्रशासन की मदद, वे हर मोर्चे पर डटकर मुकाबला करेंगे। ये काम कर सकते हैं एनसीसी कैडेट्स स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, जागरूकता अभियान, राहत सामग्री वितरण और आपातकाल में पुलिस और गश्ती दलों के साथ सुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाए रखने में योगदान दे सकते हैं, जैसा कि 1965 और 1971 के युद्धों में हुआ। उत्तराखंड जैसे क्षेत्रों में बाढ़, भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कैडेट्स एसडीआरएफ के साथ बचाव कार्य, राहत शिविर संचालन और प्रभावित लोगों की मदद कर सकते हैं। मौजूदा समय में कैडेट्स का वालंटियर्स के तौर पर आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके। इसके लिए कैडेट्स की सूची बना ली गई है। कर्नल कुंदन शर्मा सेना मेडल, सीओ 78 बटालियन हल्द्वानी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।