बीपीएन के बच्चों ने बनाये आकर्षक कार्ड
बीपीएन ग्लोबल स्कूल में मातृ दिवस और बुद्ध पूर्णिमा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों ने माताओं के लिए हस्तनिर्मित कार्ड बनाए, मधुर गीत गाए और भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किए। बुद्ध...
बीपीएन ग्लोबल स्कूल में मातृ दिवस और बुद्ध पूर्णिमा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपनी माताओं के सम्मान में सुंदर हस्तनिर्मित कार्ड बनाया। मधुर गीत और भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। मातृत्व पर आधारित भावनात्मक भाषण भी दिये। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विद्यार्थियों ने भगवान बुद्ध के जीवन, शिक्षाओं और संदेशों को दर्शाते हुए शैक्षिक मॉडल प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक नमित राजा ने अपने संदेश में कहा कि मातृत्व और करुणा जैसे जीवनमूल्य हमारे चरित्र निर्माण के आधार हैं।
विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञान के साथ-साथ संस्कार और संवेदनशीलता का भी विकास करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।