Water Conservation Festival in Kothar Block Promotes Community Engagement जल संरक्षण के लिए कदम उठाना जरूरी: शाह, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsWater Conservation Festival in Kothar Block Promotes Community Engagement

जल संरक्षण के लिए कदम उठाना जरूरी: शाह

जल स्रोतों व नदियों को लेकर गहन चिंतन और संरक्षण पर जोर जरूरी जल संरक्षण के लिए कदम उठाना जरूरी-विधायक शाह

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 7 May 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
जल संरक्षण के लिए कदम उठाना जरूरी: शाह

भिलंगना ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोठार में जल संरक्षण अभियान के तहत जल उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों से जल संरक्षण के लिए गांव के नाले, धारे और गदेरों के संरक्षण के लिए शासन-प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का आह्वान किया गया। बुधवार को कोठार गांव में विधायक शक्ति लाल शाह और सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने जल उत्सव का शुभारंभ किया। जिले के विभिन्न ब्लॉक में चयनित ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के कार्य किए जाने हैं। सबसे पहले कोठार गांव में ग्रामीणों के पैतृक जल स्रोत की पूजा अर्चना कर गांव के समीप वृक्षारोपण किया।

विधायक शाह ने कहा कि बिना पानी के जीवन असंभव है। जिस तरह से वैज्ञानिकों ने हमारी जीवनदायिनी नदियों गंगा, यमुना, शारदा आदि नदियों के लगातार गिरते जल स्तर पर चिंता जताई है, वह खतरनाक भविष्य के संकेत हैं। प्रमुख ग्लेशियर लगातार खिसक रहे हैं, ऐसे में सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है। कहा कि जल उत्सव भिलंगना के 35 गांवों में आयोजित किया जाएगा। सीडीओ डॉ. त्रिपाठी ने जल उत्सव की रूपरेखा बताई। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कहा कि सड़क समस्या का जल्द हल किया जाएगा। इसके बाद ब्लॉक मुख्यालय में जल संरक्षण कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जलस्रोत को बचाने का आह्वान किया। जल स्रोतों के रखरखाव की शपथ भी ली गई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट, बीडीओ विपिन सिंह, डीपीओ अनुज बहुगुणा, ग्राम प्रशासक दीपक पैन्यूली, केदार बर्थवाल, रामकृष्ण सेमवाल, दौलतराम तिवाड़ी, गुणानंद उपाध्याय, केदार सिंह रावत, दिनेश भजनियाल, धीरज नौटियाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।