BPSC teacher arrested for cheating in exam showing answers of questions to students परीक्षा में धांधली करने वाला BPSC शिक्षक गिरफ्तार, छात्रों को बता रहा था सवालों के जवाब, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBPSC teacher arrested for cheating in exam showing answers of questions to students

परीक्षा में धांधली करने वाला BPSC शिक्षक गिरफ्तार, छात्रों को बता रहा था सवालों के जवाब

सुपौल में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से चयनित एक शिक्षक को इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में धांधली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह एग्जाम के दौरान छात्र-छात्राओं को गणित के सवालों को हल करके बता रहा था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, सुपौलWed, 7 May 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा में धांधली करने वाला BPSC शिक्षक गिरफ्तार, छात्रों को बता रहा था सवालों के जवाब

बिहार के सुपौल से परीक्षा में धांधली करने के मामले में BPSC से चयनित एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी टीचर की शहर के टीसी हाई स्कूल में हुई इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में कदाचार में संलिप्तता पाई गई है। सोमवार को दूसरी पाली में गणित परीक्षा से जुड़ा आयोजित गणित परीक्षा से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि संबंधित शिक्षक परीक्षा के दौरान बच्चों को गणित के सवालों को हल कर उन्हें जवाब बता रहा था। बीपीएससी शिक्षक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी का नाम कामेश्वर प्रसाद है, जो हाई स्कूल रतौली में गणित विषय पढ़ाता है। शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद केंद्राधीक्षक के आवेदन पर केस दर्ज पर उसे जेल भेजा जा रहा है।

दूसरी ओर शिक्षा विभाग की ओर से BPSC शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की गई है और आगे की विभागीय कार्रवाई की जा रही है। उधर, बीपीएससी शिक्षक के कदाचार में शामिल होने की घटना सामने आने के बाद कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में कदाचार के कई खुलासे हो रहे हैं। स्कूल के हेडमास्टर सहित परीक्षा से जुड़े कई कर्मचारी और अधिकारी भी सवालों के घेरे में हैं। हालांकि सेंटर इंचार्ज सहित सभी कर्मचारी या अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।

जिस स्कूल के परीक्षार्थी वहीं के शिक्षक बने वीक्षक:

बीपीएससी शिक्षक के कदाचार में संलिप्तता के संबंधित स्कूल के हेडमास्टर और सेंटर इंचार्ज भी सवालों के घेरे में है। नियमों की मानें तो जिस स्कूल के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे वहां के शिक्षक को वीक्षक नहीं बनाया जाना है। लेकिन यहां जय कुमार हाई स्कूल के शिक्षक वीक्षण कर रहे हैं तो उसी स्कूल के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। यही नहीं, परीक्षा के मुख्य द्वार पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती के बावजूद बीपीएससी शिक्षक केंद्र में प्रवेश के साथ क्लास रूम में खुले आम सवाल भी बना रहे थे।

ये भी पढ़ें:छात्रों ने चिढ़ाया तो भड़क गया दिव्यांग BPSC टीचर, बच्चों की जमकर पिटाई; बवाल

ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि बिना बड़े नेटवर्क के सिर्फ एक शिक्षक कैसे पूरे शिक्षा विभाग की सुरक्षा को तोड़कर परीक्षा में कदाचार में संलिप्त पाए जा सकते हैं, हालांकि यह एक जांच का मुद्दा है।

कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा बना कमाई का जरिया:

कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा जिले में कमाई का जरिया बना हुआ है। सूत्रों का यह भी कहना है कि कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में ऐसे छात्र शामिल होते हैं जो या तो वार्षिक परीक्षा में फेल हो गए हो या फिर वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित थे लेकिन कुछ जगहों पर स्कूल प्रबंधन पहले बच्चे को परीक्षा से अनुपस्थित करावते हैं और फिर विशेष परीक्षा में अपने स्कूल के शिक्षक को वीक्षक बनाकर परीक्षार्थियों को पास करा देते हैं। सूत्रों की मानें तो अगर मामले में सही से जांच की गई तो परीक्षा पास कराने वाले बड़े ग्रुप का खुलासा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, सीएम आवास के बाहर जुटे थे अभ्यर्थी

डीपीओ माध्यमिक कुमार अरविंद सिन्हा ने बताया कि बीपीएससी शिक्षक कदाचार में संलिप्त पाया गया है। शिक्षक पर कार्रवाई की जा रही है। डीपीओ स्थापना राहुल चंद्र चौधरी ने बताया कि बीपीएससी शिक्षक निलंबित किया गया है। मामले की जांचकीजारहीहै।