patna police Lathicharge on BPSC TRE 3 candidates outside cm nitish kumar house पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, सीएम आवास के बाहर जुटे थे अभ्यर्थी; पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newspatna police Lathicharge on BPSC TRE 3 candidates outside cm nitish kumar house

पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, सीएम आवास के बाहर जुटे थे अभ्यर्थी; पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव और प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने छात्रों को वहां से हटने की चेतावनी दी थी। लेकिन बीपीएसी अभ्यर्थी सीएम आवास के बाहर से हटने के लिए तैयार नहीं थे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 6 May 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, सीएम आवास के बाहर जुटे थे अभ्यर्थी; पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पुलिस ने यहां बीपीएससी TRE-3 के अभ्यर्थियों पर लाठियां चटकाई गई हैं। बताया जा रहा है कि बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव और प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने छात्रों को वहां से हटने की चेतावनी दी थी। लेकिन बीपीएसी अभ्यर्थी सीएम आवास के बाहर से हटने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद मजबूरन पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

कड़ी धूप के बावजूद यहां पुरुष और महिला अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने आए थे। बताया जा रहा है कि कड़ी धूप की वजह से कुछ महिला अभ्यर्थी मूर्छित भी हो गई थीं। महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि हम सिर्फ एक मौका चाहते हैं कि सीएम नीतीश हमसे मिल लें। सीएम नीतीश कुमार महिला संवाद के लिए जाते हैं लेकिन हम उनके घर आएं हैं तो वो हमसे नहीं मिल रहे हैं। पूरक रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया।

ये भी पढ़ें:बिहार में कहां हुआ चीनी लूटकांड, ट्रक में से गायब हो गईं 500 से ज्यादा बोरियां
ये भी पढ़ें:बिहार में NEET की परीक्षा देकर लौटे छात्र ने कर ली आत्महत्या, परिवार में कोहराम

क्या है बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग

महिला अभ्यर्थियो ने अपनी मांगों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी की जाए। बार-बार वैकेंसी आती है लेकिन सीटें खाली रह जाती हैं। सरकार के पास सप्लीमेंट्री रिजल्ट है तो फिर आखिर इसे क्यों नहीं जारी किया जा रहा है। महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोगों से कहा जा रहा है कि हम गर्दनीबाग जाएं लेकिन वहां हमसे कोई मिलने नहीं आ रहा है,तो आखिर हम कहां जाएं?

सीएम आवास का घेराव कर रहे एक पुरुष अभ्यर्थी ने बिलखते हुए अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कई छात्रों ने बहुत लाठियां खाई हैं। हम भागते-भागते गिर गए और हमारी हालत खराब हो गई है। रोते हुए एक अभ्यर्थी ने कहा कि क्या हमलोग गलत मांग कर रहे हैं। हमलोगों को मारा जा रहा है। हमारे सारे अभ्यर्थियों ने बहुत लाठियां खाई हैं।

इस लाठीचार्ज में जिसमें कई छात्र घायल भी हुए हैं। कुछ महिला अभ्यर्थियों को सचिवालय थाना में हिरासत में लिया गया है। वहीं आंदोलन के लिए छात्र एकबार फिर से गर्दनीबाग पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से टक्कर, 8 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें:बिहार में नमामि गंगा प्रोजेक्ट और ऊर्जा विभाग समेत कइयो को नोटिस, क्या है वजह

पूर्व में शिक्षा मंत्री का किया था घेराव

आपको बता दें कि पूर्व में शिक्षा मंत्री ने पूरक रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था। Tre 3 में 87000 वैकेंसी निकाली गई थी, जिसमें 51000 छात्र ही क्वालीफाई कर सके थे, शेष अन्य विद्यार्थियों को पूरक रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर लगातार 121 दिनों आंदोलन कर रहे हैं।

यहां तक कि इससे पहले अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर मार्च के महीने में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास का घेराव किया था। अभ्यर्थियों का कहना है कि वो अपनी मांगों को लेकर पिछले 4 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों को नहीं सुना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:कार में किडनैप कर गला दबा मार डाला, बिहार में जमीन के लिए बुजुर्ग का मर्डर
ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा, सचिवालय आंतकियों के निशाने पर, ADG ने सभी एसपी को लिखा खत

तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, ‘लोकतांत्रिक तरीके से अपनी माँग रख रहे युवाओं की बर्बर पिटाई, अन्याय व अत्याचार करना राज्य सरकार का मुख्य शौक है। यह सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संपोषित कर उन्हें संरक्षण देती है तथा छात्रों, युवाओं और बेरोज़गारों पर जब मर्जी लाठीचार्ज कर देती है। सभी लोग एकजुट होकर इस बार 20 वर्षों की इस नकारा सरकार को बदलेंगे, यह निश्चित है।’