बिहार के युवक की बंगाल में मौत के बाद बवाल, वैशाली में भीड़ ने एक शख्स को पीटा; तनाव के बाद फोर्स तैनात
बिहार के वैशाली जिले में भारी बवाल हुआ है। दरअसल लालगंज कमालपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र पंडित अपने गांव के मोहम्मद कफिल को पश्चिम बंगाल काम करने के लिए ले गए थे। वहां उसकी मौत रविवार की रात में हो गई। शव के गांव में आने के बाद लोग उग्र हो गए।

बिहार के वैशाली जिले में जमकर बवाल हुआ है। दो पक्षों में तनाव के बाद यहां पुलिस फोर्स की तैनाती करनी पड़ी है। जानकारी के मुतािबक, वैशाली जिले के लालगंज कमालपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र पंडित अपने गांव के मोहम्मद कफिल को पश्चिम बंगाल काम करने के लिए ले गए थे। वहां उसकी मौत रविवार की रात में हो गई।
मगंलवार को घर शव आने पर दो पक्ष आमने सामने हो गए। इस दौरान भीड़ ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। पुलिस ने उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले आई गांव में फोर्स तैनात है। गांव में हुए बवाल का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ ने पुलिस के सामने ही एक शख्स की पिटाई कर दी है। वीडियो में पुलिस की क्षतिग्रस्त गाड़ी भी नजर आ रही है।

बताया जा रहा है कि इस मारपीट और बवाल में पुलिस निरीक्षक कृष्णानंद झा भी घायल हो गए हैं। इधर इस हंगामे की सूचना मिलते ही बड़े अफसरों के बीच खलबली मच गई है। डीएम और एसपी भी तुरंत मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि कई थानों की फोर्स गांव में पहुंची है। गांव में किसी तरह फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।
वैशाली में हुए बवाल के कुछ अन्य वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग आपस में जमकर लड़ाई कर रहे हैं। बीच बचाव में आई पुलिस से भी लोग उलझ रहे हैं। पुलिस ने यहां लोगों को शांत करने के लिए लाठियां भी चटकाई हैं।
