mob attack and beat old man in vaishali after man dead in west bengal बिहार के युवक की बंगाल में मौत के बाद बवाल, वैशाली में भीड़ ने एक शख्स को पीटा; तनाव के बाद फोर्स तैनात, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsmob attack and beat old man in vaishali after man dead in west bengal

बिहार के युवक की बंगाल में मौत के बाद बवाल, वैशाली में भीड़ ने एक शख्स को पीटा; तनाव के बाद फोर्स तैनात

बिहार के वैशाली जिले में भारी बवाल हुआ है। दरअसल लालगंज कमालपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र पंडित अपने गांव के मोहम्मद कफिल को पश्चिम बंगाल काम करने के लिए ले गए थे। वहां उसकी मौत रविवार की रात में हो गई। शव के गांव में आने के बाद लोग उग्र हो गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, वैशालीTue, 6 May 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के युवक की बंगाल में मौत के बाद बवाल, वैशाली में भीड़ ने एक शख्स को पीटा; तनाव के बाद फोर्स तैनात

बिहार के वैशाली जिले में जमकर बवाल हुआ है। दो पक्षों में तनाव के बाद यहां पुलिस फोर्स की तैनाती करनी पड़ी है। जानकारी के मुतािबक, वैशाली जिले के लालगंज कमालपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र पंडित अपने गांव के मोहम्मद कफिल को पश्चिम बंगाल काम करने के लिए ले गए थे। वहां उसकी मौत रविवार की रात में हो गई।

मगंलवार को घर शव आने पर दो पक्ष आमने सामने हो गए। इस दौरान भीड़ ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। पुलिस ने उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले आई गांव में फोर्स तैनात है। गांव में हुए बवाल का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ ने पुलिस के सामने ही एक शख्स की पिटाई कर दी है। वीडियो में पुलिस की क्षतिग्रस्त गाड़ी भी नजर आ रही है।

वैशाली हंगामा
ये भी पढ़ें:बिहार में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से टक्कर, 8 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें:कार में किडनैप कर गला दबा मार डाला, बिहार में जमीन के लिए बुजुर्ग का मर्डर

बताया जा रहा है कि इस मारपीट और बवाल में पुलिस निरीक्षक कृष्णानंद झा भी घायल हो गए हैं। इधर इस हंगामे की सूचना मिलते ही बड़े अफसरों के बीच खलबली मच गई है। डीएम और एसपी भी तुरंत मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि कई थानों की फोर्स गांव में पहुंची है। गांव में किसी तरह फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।

वैशाली में हुए बवाल के कुछ अन्य वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग आपस में जमकर लड़ाई कर रहे हैं। बीच बचाव में आई पुलिस से भी लोग उलझ रहे हैं। पुलिस ने यहां लोगों को शांत करने के लिए लाठियां भी चटकाई हैं। 

मौके पर एसपी और डीएम भी पहुंचे हैं।